धनबाद से दिनदहाड़े अपहृत व्यक्ति 24 घंटे के अंदर रांची से बरामद, एक गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापामारी, आपसी लेन देन का एंगल भी देख रही पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:54 AM

धनबाद से दिनदहाड़े अपहृत एक व्यक्ति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रांची से बरामद कर लिया. मामले में एक अपहर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार धनबाद थाना क्षेत्र के एलसी रोड में रहने वाले रमण झा का अपहरण सोमवार को कर लिया गया. उसे एक वाहन में डालकर रांची ले जाया गया. मामले की जानकारी घर वालों को मिली, तो 100 नंबर पर डायल कर सूचना दी गयी. इसके बाद धनबाद थाना की पुलिस और वरीय अधिकारियों की सक्रियता से श्री झा को रांची से बरामद कर लिया गया. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले को आपसी लेन देन के नजरिये से भी देख रही है, लेकिन कुछ भी बताने से कतरा रही है.

एक महिला कर रही थी रेकी :

सूत्रों ने बताया कि रमण झा की बहुत दिनों से रेकी की जा रही थी. एक महिला उनके घर के आसपास घूमती रहती थी. सोमवार को रमण के मोबाइल पर किसी का फोन आया. उसने बाहर मिलने के लिए बुलाया था. घर से जाने के बाद रमण ने अपने परिवार वालों को जानकारी दी कि वह बैंकमोड़ के एक होटल में जा रहा है और कुछ देर में आ जायेगा. जब रमण अपने घर से बाहर जा रहा था, तब भी उसे एक महिला दिखी. होटल पहुंचते ही उसे तीन चार लोगों ने उठा लिया और गाड़ी में डालकर रांची ले जाने लगे. इस दौरान पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट होती रही. किसी तरह रमण के परिवार वालों को जानकारी मिली और 100 नंबर में डायल कर इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version