धनबाद थाना अंतर्गत धैया रानीबांध के समीप से शनिवार की दोपहर एलसी रोड कस्तूरबा नगर के रहनेवाले लॉटरी टिकट विक्रेता अरविंद जायसवाल (55) का अपहरण कर लिया गया. फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों को अपहरण की जानकारी मिली. हालांकि रात लगभग 11 बजे पुलिस ने अरविंद को बरवाअड्डा में जीटी रोड से बरामद कर लिया. अरविंद जायसवाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपराधी गलती से उन्हें उठा ले गये थे. असल में धनबाद के किसी दूसरे व्यवसायी के अपहरण की योजना थी. परिजनों को फोन करने के बाद अपराधियों को गलती का एहसास हुआ. अपराधियों को पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी मिल गयी थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके चेहरे को कपड़े से ढक दिया था. अरविंद के सकुशल लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है.
बताया जाता है कि अरविंद जायसवाल का धैया रानीबांध स्थित भोला चिकन शॉप में उठना-बैठना है. उनके पुत्र अनीस जायसवाल ने पुलिस को बताया था कि हर रोज की तरह शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे उनके पिता अपनी स्कूटी से भोला चिकन शॉप के लिए निकले. दोपहर 12 बजे तक वह घर लौट आते हैं, लेकिन आज नहीं लौटे. दोपहर करीब 12:30 बजे अरविंद के मोबाइल से अनीस के पास कॉल आया. फिरौती के लिए अपराह्न में दूसरा कॉल आने पर पता चला कि अरविंद जायसवाल का अपहरण हो गया है. तब अनीस ने चिकन शॉप के संचालक से अपने पिता के बारे में पूछा. उसने बताया कि यहां आने के कुछ देर बाद ही वह निकल गये थे.20 लाख फिरौती के लिए अपराह्न 3.30 बजे आया दूसरा फोन
अनीस ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे पहला कॉल आया. दूसरी ओर से एक अपराधी ने एक लाख की लॉटरी लगने की बात अनीस को बतायी. उसने अनीस की बात उसके पिता से करायी. अरविंद ने एक लाख रुपये देने की बात कही. अनीस ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए अकाउंट नंबर मांगा. इस पर अपराधी ने फोन काट दिया. अपराह्न लगभग 3:30 बजे अपराधियों ने दोबारा अरविंद के फोन से अनीस के नंबर पर फोन किया. इस बार अपराधियों ने पिता के अपहरण की बात बतायी और फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की. तब जाकर परिजनों को अरविंद जायसवाल के अपहरण की बात पता चली. परिजन तत्काल धनबाद थाना पहुंचे और शिकायत की.अरविंद ने परिजनों को फोन कर लौटने की बात बतायी
अपहृत अरविंद जायसवाल ने परिजनों को फोन कर घर लौटने की बात बतायी. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने बरवाअड्डा में हाइवे से अरविंद को बरामद कर लिया. वह हाइवे पर अकेले खड़े थे. पुलिस धनबाद थाना में उनसे पूछताछ कर रही है. इसके बाद धनबाद पुलिस जांच में जुट गयी. अरविंद के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम बरवाअड्डा के कल्याणपुर समेत विभिन्न जगहों पर छापेमारी करती रही. वहीं रात को नाटकीय ढंग से अरविंद जायसवाल ने पहले परिजनों को फोन कर घर लौटकर आने की जानकारी दी. इसके कुछ देर के बाद पुलिस ने उसे बरवाअड्डा हाइवे से बरामद किया.पूर्व में जगन्नाथपुरम का कामकाज देखते थे अरविंद :
अनीस जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता लॉटरी टिकट बेचने का धंधा करते थे. उसने बरवाअड्डा के पंडुकी स्थित फ्लावर मिल में भी काम किया. बरवाअड्डा स्थित जगन्नाथपुरम में केयरटेकर का कामकाज देख रहे थे.वर्जन
अपहरण की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गयी थी. अपहृत की बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. उसे बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना में जो भी दोषी हैं, उनपर कार्रवाई की जायेगी.नौशाद आलम,
डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है