विशेष संवाददाता, धनबाद,
लोकतंत्र में एक-एक वोट की क्या कीमत है. इसे आम लोगों को समझाने के लिए किन्नर समाज की सदस्य सड़क पर उतरे और जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान किन्नर गाना भी गा रहे थे. नृत्य भी किया. बाजा-गाजा के साथ लोगों को मत के महत्व के बारे में बताया. अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश व डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्वेता किन्नर के नेतृत्व में जागरूकता रैली सुबह नौ बजे से रांगाटांड़ चौक से निकल कर धनबाद रेलवे स्टेशन होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में सकड़ों किन्नर शामिल थे. साथ ही स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी अनीता कुजूर ने रैली में मौजूद सभी को मतदान की शपथ दिलायी.शत-प्रतिशत मतदान का लें संकल्प : श्वेता
रैली के दौरान डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्वेता किन्नर ने आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने निर्वाचन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान के दिन अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए सभी से अपील की. इस दौरान स्वीप पंपलेट, हैंडबील आदि वितरित किये गये. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विनीता कुमारी, अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे. आम जनों की भी खासी भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है