धनबाद में किन्नर समाज के लोगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, देखें वीडियो
जागरूकता अभियान अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में निकाला गया. इसकी शुरुआत सुबह 9 बजे से धनबाद के रांगाटांड़ चौक से हुई.
धनबाद : लोकभा चुनाव नजदीक है. इसलिए पूरे झारखंड में वोट डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को धनबाद में कन्नर समाज के लोगों ने जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें उन्होंने लोगों को बताया कि लोकतंत्र में एक एक वोट की कीमत है. इस दौरान वे गाजे के बाजे के साथ लोगों को एक-एक वोट के महत्व को समझाने का प्रयास किया.
भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में निकाली गयी रैली
ये अभियान अखिल भारतीय किन्नर समाज झारखंड प्रदेश एवं डिस्ट्रिक्ट आइकॉन श्वेता किन्नर के नेतृत्व में निकाला गया. जागरूकता रैली की शुरुआत सुबह 9 बजे से रांगाटांड़ चौक से शुरू हुई. वहां से निकलकर ये रैली धनबाद रेलवे स्टेशन होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची. यहां इसका समापन हुआ. इस दौरान सभी बिल्कुल अनुशासित ढंग आगे बढ़ रहे थे.
गाने गाते हुए बढ़ रहे थे आगे
रैली की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. सभी लोग….एक वोट से हो फैसला के गाने गाते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. हर किसी के हाथों में एक तख्ता था. जिसके जरिये वो लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे. किन्नर समाज द्वारा निकाली गयी यह रैली लोगों के लिए चर्चा विषय बनी हुई. कई लोग उनके इस कदम की प्रशंसा करते नहीं थक रहे है.
Also Read: धनबाद, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन 29 से
गिरिडीह में भी हुआ रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन
गुरुवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में भी जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर की. सबसे पहले रन फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभाग के कर्मियों और मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने और मतदान के दिन बढ़-चढ़कर बूथों तक पहुंचकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. इसके बाद यह रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची.