किन्नर समाज व चेंबर ने निकाली जागरूकता रैली
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अखिल भारतीय किन्नर समाज, झारखंड प्रदेश व पाथरडीह चेंबर ने संयुक्त रूप से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
जोड़ापोखर.
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अखिल भारतीय किन्नर समाज, झारखंड प्रदेश व पाथरडीह चेंबर ने संयुक्त रूप से गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व श्वेता किन्नर कर रही थी. उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की. इस दौरान किन्नरों ने बैंड-बाजे के साथ जमकर नृत्य किया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पाथरडीह अध्यक्ष हरपाल सिंह ने लोगों से 25 मई को बूथों पर जाकर मतदान की अपील की. मौके पर मनोज वर्णवाल, मुकेश कुमार, डिंपल कुमार, कौनिक राय, संजीव सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है