केंदुआ.
केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर बीसीसीएल मुख्यालय सतर्कता विभाग ने कुसुंडा एरिया के मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में सोमवार की शाम कार्यक्रम आयोजित किया. इसका उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच कंपनी की गाइडलाइन (एसओपी) की जानकारी बढ़ाना था. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से कर जीएम प्रणव दास ने अधिकारियों को सत्य निष्ठा व ईमानदारी को ध्यान में रख कंपनी के नियमानुसार काम करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि सतर्कता विभाग हमारे मार्गदर्शक के रूप में काम करता है, ताकि हमसे गलतियां न हों. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कंपनी की गाइड लाइन (एसओपी) पढ़नी चाहिए व कंपनी हित में निर्णय लेना चाहिए. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह एपीएम कुसुंडा एरिया वेद प्रकाश ने कहा कि कंपनी की गाइडलाइन (एसओपी) के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर सतर्कता विभाग की ओर से इस बार तीन माह का कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करना है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष व प्रोजेक्ट ऑफिसर से जारी कैलेंडर के अनुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्कता के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया. वहीं बीसीसीएल मुख्यालय से आए अविरुप पात्रा (मैनेजर माइनिंग) व मनीषा बसु राय ने भी सतर्कता विभाग की ओर से तीन माह तक चलाए जानेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. संचालन प्रबंधक कार्मिक अतुल शर्मा ने, धन्यवाद ज्ञापन एरिया मैनेजर एक्सावेशन सह सीएमओएआइ बीसीसीएल अध्यक्ष एके सिंह ने किया. मौके पर एजीएम तुनेश्वर पासवान, एरिया फाइनेंस ऑफिसर एसके गुप्ता, एरिया प्लानिंग ऑफिसर प्रशांत मोहन, एरिया मैनेजर ईएंडएम एचके मिश्रा, एरिया सेल्स ऑफिसर मनमोहन कुमार, एरिया सर्वे ऑफिसर अजय प्रसाद, क्वालिटी के एमपी सिंह, पीओ बीके झा, मिंटू कुमार, संजय कुमार, मैनेजर दिलीप कुमार, एमएल राम के अलावा अभिषेक कुमार, मुरारी सिंह, नागेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव हजाम, कुंदन कुमार, गोलू कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है