Dhanbad News: वर्तमान दौर में इल्म जरूरी : मोबिन अजीजी

Dhanbad News: रखितपुर गांव में शुक्रवार की रात जलसा का आयोजन किया. जलसे में विभिन्न स्थानों से आये मौलानाओं ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:52 AM
an image

Dhanbad News: रखितपुर गांव में शुक्रवार की रात जलसा का आयोजन किया. जलसे में विभिन्न स्थानों से आये मौलानाओं ने हिस्सा लिया.

Dhanbad News: तंजीम इत्तेहादे मिल्लत फाउंडेशन की ओर से बलियापुर प्रखंड के रखितपुर गांव में शुक्रवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. जलसे में सदर कारी अब्दुल मोबीन अजीजी ने कहा कि वर्तमान समय में इल्म (ज्ञान) बेहद जरूरी है. हमारे गांव, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. तंजीम हर गांव में बैठक करेगी.

इन्होंने किया संबोधित

जलसा को सदर कारी यार मोहम्मद, कारी नूर आलम साहब, हजरत अल्लामा मौलाना इनायतुल्लाह कादरी साहब, हजरत मुफ्ती मोइनुद्दीन मजहरी साहब, मौलाना तस्लीम रजा, मौलाना मुस्तकीम रजा, मौलाना कासिम साहब, हाफिज मजहर मरकजी, मौलाना मोहर्रम अली, मौलाना हाशिम रजा, मौलाना सद्दाम हबीबी, कारी आबिद रजा, कारी अब्दुल लतीफ, कारी सलीम साहब, हाफिज आसिफ, मो मेराज कादरी ने संबोधित किया. मौके पर शकील अंसारी, मुख्तार अंसारी, रमजान अंसारी, इमाम अंसारी, जैनुल अंसारी, हाजी यूनुस अंसारी, हाजी मोफिजुद्दीन अंसारी, कादिर अंसारी, हारुन रसीद, इसराइल अंसारी, नईम अंसारी, खलील अंसारी, मंजूर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी, इदरीस अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version