धनबाद होकर कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल चलेगी

किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलेगी ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 2:39 AM

संवाददाता, धनबाद,

ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन होकर कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसकी घोषणा रेलवे की ओर से की गयी है. ट्रेन संख्या 06091 व 06092 कोच्चुवेली-बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल किउल-झाझा- धनबाद-रांची-राउरकेला-पेरम्बूर-कोयम्बटूर के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 06091 कोच्चुवेली-बरौनी समर स्पेशल कोच्चुवेली से 4 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.00 बजे खुलकर सोमवार को दोपहर 2.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 06092 बरौनी-कोच्चुवेली समर स्पेशल बरौनी से 7 मई से 2 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को रात 11.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 01.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी. इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के नौ व साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस :

एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देशानुसार मंगलवार की शाम सिटी एसपी अजीत कुमार व डीएसपी वन शंकर कामती कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर स्ट्रांग रूम में पर्याप्त संख्या में इवीएम की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है. धनबाद पुलिस द्वारा बाजार समिति के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है. वहां बनाये गये सीसीटीवी सर्विलांस रूम सहित सुरक्षा पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version