Dhanbad News : सड़क हादसे में कोलाकुसमा के युवक की मौत
Dhanbad News : घटना के विरोध में गोविंदपुर में तीन घंटे जाम रहा जीटी रोड, मृतक के परिजन को सरकारी लाभ देने व अवैध कट बंद करने के आश्वासन पर जाम हुआ खत्म.
Dhanbad News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर ठाकुरबाड़ी की क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से सरायढेला के कोलाकुसमा निवासी मोटरसाइकिल सवार शमशेर अंसारी (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार दिन के करीब 10:00 बजे की है. विरोध में एनएचएआइ व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लोगों ने करीब तीन घंटे तक जीटी रोड जाम रखा. बाद में समझौता वार्ता के बाद जाम हटा. सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली, निरसा पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, जिप सदस्य सोहराब अंसारी, भाजयुमो के गोविंद राय, नागरिक समिति के आनंद जायसवाल, अनूप साव आदि के बीच वार्ता हुई. पुलिस इंस्पेक्टर ने मृतक के परिवार को अपनी ओर से 20,000 की आर्थिक सहायता दी. सीओ ने सारी सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया और इस अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक के कट को खोलने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.
आज शाम से अवैध कट होगा बंद, खोला जायेगा सुभाष चौक का वैध कट
: सीओ ने कहा कि इस अवैध कट को बंद कर सुभाष चौक कट को खोलने के लिए उन्होंने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक मनीष कुमार को दुर्गापूजा के पूर्व ही निर्देश दिया था, परंतु इसका अनुपालन आज तक नहीं हो पाया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनएचएआइ ने अवैध कट को खुला रखा है और वैध कट को बंद कर दिया है. रविवार शाम को इस अवैध कट को बंद कर वैध सुभाष चौक कट को खोल दिया जायेगा.अस्पताल में भर्ती सास को देख घर लौट रहा था शमशेर :
शमशेर अंसारी अपने चचेरे भाई पिंटू के साथ गोविंदपुर से सब्जी लेकर वापस घर जा रहा था. वह रॉन्ग साइड से आ रहा था एवं क्रॉसिंग के समीप एक अन्य बाइक से टकराने के बाद निरसा की ओर से आ रहे ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. इससे उसका शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. वह मेहरुद्दीन अंसारी का पुत्र था. सूचना के बावजूद गोविंदपुर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची. जबकि थोड़ी ही दूरी पर घटनास्थल है. मृतक के परिजन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के डीजल टैंक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे पूरी डीजल सड़क पर बिखर गया. ट्रक का शीशा भी तोड़ा गया. मृतक शमशेर की शादी करीब तीन साल पूर्व गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरियो गांव निवासी ग्यास अंसारी की पुत्री से हुई थी. शमशेर की सास की तबीयत खराब है, उसे लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शमशेर अपनी सास को देखने अस्पताल आया था, वहां से बरियो स्थित ससुराल होते हुए घर लौट रहा था. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. उसे दो साल का एक बच्चा है.जीटी रोड के जाम में एक घंटे तक फंसी रहीं डीसी :
जाम में धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा भी फंस गईं. वह करीब एक घंटे तक अपनी गाड़ी में बैठी रहीं. उपायुक्त कार्यालय से गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर को सड़क जाम की सूचना दी गयी. इंस्पेक्टर ने काफी प्रयास किया, परंतु जाम नहीं हट पाया. उपायुक्त के सुरक्षा गार्डों की काफी मशक्कत के बाद उपायुक्त की गाड़ी जाम से बाहर हो पायी. तीन घंटे बाद जाम टूटा, परंतु वाहनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो पायी. जाम में कई वीआइपी गाड़ियां भी फंस गयीं और कई एंबुलेंस की भी आवाजाही ठप रही.एक सप्ताह में चौथी घटना :
पिछले एक हफ्ते में गोविंदपुर बाजार में जीटी रोड पर सड़क हादसे में मौत की यह चौथी घटना है. इसके पूर्व पिछले सोमवार को जीटी रोड फकीरडीह में सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो बालिकाओं की मौत हो गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है