कोलकाता-मदार, हावड़ा-भोपाल व कोलकाता-अहमदाबाद एक्स. रद्द रहेगी
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
धनबाद.
जबलपुर मंडल के छत्तेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार अलग-अलग दिनों में कोलकाता-मदार, हावड़ा-भोपाल व कोलकाता-अहमदाबाद को अप और डाउन दोनों ओर से ट्रेनों को रद्द किया गया है. आठ और 15 अप्रैल को 19608 मदार- कोलकाता एक्सप्रेस, 10 और 17 अप्रैल को 19607 कोलकाता- मदार एक्सप्रेस, आठ और 15 अप्रैल को 13025 हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस, 10 और 17 अप्रैल को 13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस, 10 से 17 अप्रैल तक 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस, 12 और 19 अप्रैल को 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.– मदार- हावड़ा के मध्य स्पेशल एक जोड़ी ट्रेन का होगा परिचालन :
यात्री सुविधा को लेकर रेलवे ने धनबाद होकर मदार-हावड़ा-मदार स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है. 14 से 21 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल का एवं 16 से 23 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल परिचालन होगा.ट्रेन संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल 14 और 21 अप्रैल को मदार स्टेशन से सुबह 08.30 बजे खुलेगी और जयपुर- आगरा फोर्ट- कानपुर- प्रयागराज- पं दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन शाम छह बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. यह गाड़ी कोडरमा स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.17 बजे आगे प्रस्थान करेगी. वहीं दोपहर 12.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल 16 व 23 अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से अपराह्न 03.00 बजे खुलेगी और पं दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज- कानपुर- आगरा फोर्ट- जयपुर हुए अगले दिन रात 09.55 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी. यह गाड़ी धनबाद स्टेशन रात 08.50 बजे पहुंचेगी और यहां से 08.55 बजे आगे प्रस्थान करेगी, वहीं रात 11.02 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 11.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.