Loading election data...

Dhanbad News : जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गूंजा कोयलांचल

Dhanbad News : गुरुनानक देव जी के 556 वें प्रकाशोत्सव पर झरिया से भव्य नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 2:34 AM

Dhanbad News : ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानण होया…’आदि गुरुवाणी से शहर गूंज उठा. मौका था बुधवार को सिखों के पहले गुरुनानक देवजी के 556 वें प्रकाशोत्सव का. कोयरीबांध गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाला गया. नगर कीर्तन बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमा, मातृसदन, लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, कतरास मोड़, बस्ताकोला, जोड़ाफाटक, पुराना बाजार होते हुए मटकुरिया स्थित बड़ा गुरुद्वारा पहुंची.

जगह-जगह हुआ नगर कीर्तन का स्वागत :

इस दौरान जगह-जगह पर सिख समुदाय द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह भी गुरुद्वारा पहुंचीं और मत्था टेका. कमेटी ने रागिनी सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कतरास मोड़ में पूर्व विधायक कुंती देवी व शताक्षी सिंह ने श्रद्धालुओं को शीत पेय पिलाया. वहीं विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व आशनी सिंह कोयरीबांध साउथ झरिया स्थित श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में शामिल हुईं. लंगर में भाग लिया. मौके पर बच्चन भारती, अनूप साव, गोपाल बरनवाल, पप्पू साव, त्रिलोकी प्रमाणिक, गणेश गुप्ता, झंडू गुप्ता, महेश शर्मा अशोक बरनवाल, दीपक शर्मा, रंजीत गुप्ता, देवी साव, सरोसा, विनोद साहू, रवि केसरी, धर्मेंद्र शाह, नारायण चक्रवर्ती, राजेंद्र साहब, उपेंद्र गुप्ता, रंजीत बरनवाल, विनोद वर्मा, अशोक मालाकार, गोपाल बरनवाल, सतपाल सिंह ब्रोका, गुरुभजन सिंह, गुड्डू आदि थे.

पंज प्यारे की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन :

झरिया कोयरीबांध गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान थे. अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे. उसके पीछे पंज निसान साहिब, विभिन्न बैंड, कीर्तनी सबदी जत्थे, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी 36 बटालियन के कैडेट्स, भुजंगी बच्चे एवं सिख मार्शल आर्ट गतका शहीद बाबा दीप सिंह जी (अमरोहा उत्तर प्रदेश) थे, जो आकर्षण का केंद्र रहे. बाहों में बाज लिये निंहग सिंह के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

बच्चों में दिखा उत्साह :

नगर कीर्तन में नन्हे बच्चे-बच्चियां भी पंज प्यारे के वेश में थे. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई का संदेश देते वेश सजाये बच्चे नगर कीर्तन में शामिल हुए.

एक जैसे ड्रेस में शामिल हुए लोग : नगर कीर्तन में महिलाओं व पुरुषों के लिए ड्रेस कोड था. महिलाएं सफेद सूट पर केसरिया दुपट्टा व पुरुष सफेद शर्ट काला पैंट व केसरिया पगड़ी पहने थे. छोटे बच्चों के लिए भी ड्रेस कोड था. पूरा वातावरण नानकमय हो उठा था. किसी ने झाडू लगाकर सेवा दी तो किसी ने प्रसाद बनाकर.

गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा में हुआ स्वागत :

गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया. जैसे ही कीर्तन गुरुद्वारा के पास पहुंची आतिशबाजी की गयी. फूलों की माला पहनाकर पंज प्यारे का स्वागत किया गया. सभी श्रद्धालुओं के लिए चने का प्रसाद एवं चाय की व्यवस्था की गयी थी. गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा में प्रसाद तैयार होने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से अरदास किया गया. नानक देव जी को नमन किया गया. अरदास पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया.

गतका पार्टी ने दिखाये हैरतअंगेज करतब :

उत्तरप्रदेश के अमरोहा की गतका पार्टी बाबा दीप सिंह दल के सदस्याें ने हैरत अंगेज करतब दिखाये. कभी आग के खेल, नुकीले कांटी पर सिर रख कर बर्फ की सिल्ली के हथौड़ा से तोड़ना, सीने पर बर्थी की सिल्ली रख कर आंख पर पट्टी बांध उसे हथौड़ा से तोड़ने जैसे करतब देख कर लोग हैरत में पड़ गये.

पालकी में बिराजे थे गुरु ग्रंथ साहेब :

फूलों से सजी गाड़ियों में सिखों के शहीद बंदों की तस्वीर लगायी गयी थी. उसके पीछे फूलों से सजे ट्रेलर पर सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहेब विराजमान थे. स्थानीय हजूरी रागी जत्था सबद गायन करते चल रहे थे. भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जा रहा था. वहीं महिला मंडली भजन कर रही थीं.

बड़ा गुरुद्वारा में कीर्तन गायन आज, कल सजाया जायेगा दीवान

प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुवार को मटकुरिया स्थित बड़ा गुरुद्वारा के दीवान हाॅल में रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक उच्च कोटि के रागी तथा भाई अमनदीप सिंह जी लुधियाना वाले एवं कथा वाचक डॉ हनवंत सिंह जी पटियाला कीर्तन गायन व कथा करेंगे. इसके बाद गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा. वहीं 15 नवंबर को प्रकाशोत्सव पर मुख्य दीवान सजाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version