कोयला भवन की टीम ने फायर एरिया का लिया जायजा

कोयला भवन की टीम ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 2:07 AM

लोयाबाद.

कोयला भवन की टीम ने सोमवार को बांसजोड़ा छह नंबर पिट और 12 नंबर के बीच अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान आग व गैस रिसाव पर काबू पाने की संभावना तलाशी गयी तथा यह जानने की कोशिश की गयी कि कहां से मिट्टी युक्त ओबी डाला जाए कि शीघ्र ही भराई हो सके. कोयला भवन की टीम ने बताया कि मिट्टी की भराई कराने से आग को आक्सीजन मिलना बंद हो जाएगा तो आग स्वत: बुझ जायेगी. विदित हो कि छह-सात सालों से यह इलाका अग्नि प्रभावित है. क्षेत्रीय प्रबंधन ने बार-बार यहां का जायजा लिया, पर कभी भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. टीम में कोयला भवन प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के चीफ मैनेजर मिथिलेश कुमार, सुप्रिय मंडल, प्रबंधक एसके दास, सर्वेयर एमटीएच आबिद, सेफ्टी अफसर कमलेश कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version