Dhanbad News : धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पुन: अध्यक्ष बने कृष्णा अग्रवाल
19 दिसंबर को को हुई महत्वपूर्ण बैठक में सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2024-2026 के लिए कृष्णा अग्रवाल को एक बार पुनः निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2024-2026) के अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय चुनाव अधिकारी अनिल गुप्ता, राजेश रिटोलिया व दीपक रुइया नियुक्त किये गये थे. जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में दो सदस्यों सुरेंद्र अग्रवाल व कृष्णा अग्रवाल ने नामांकन किया था. इन दोनों के मध्य ही चुनाव होना था. 19 दिसंबर को सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता दीनानाथ चौधरी व मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनिल गुप्ता की पहल पर प्रत्याशी सुरेन्द्र अग्रवाल के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद कृष्णा अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. शनिवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में निर्वाचन पदाधिकारी अनिल गुप्ता, राजेश रिटोलिया व दीपक रुइया ने संयुक्त रूप से सत्र 2024 -2026 के लिए अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
समाज के लोगों ने दी बधाई :
श्री अग्रवाल ने मारवाड़ी सम्मेलन के तमाम सदस्यों के साथ साथ पूरे समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मेलन ने जो दायित्व दिया है, उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कृष्णा अग्रवाल को प्रांत की ओर से बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में सम्मेलन पूरे प्रांत में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा. सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन मारवाड़ी समाज को नई दिशा प्रदान करेगा. वरीय संरक्षक सदस्य श्री कृष्ण लाल रुंगटा से भी संबोधित किया. समाजसेवी व संरक्षक सदस्य शंभूनाथ अग्रवाल, विनोद तुलस्यान, दीनानाथ चौधरी, पुष्कर मल डोकानिया, कृष्णा लोहारुका, राजेन्द्र बंसल, रमेश रिटोलिया, रामबिलास गोयल, संजीव अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, अनिल गुप्ता, राजेश रिटोलिया, दीपक रुइया, संजय गोयल, कुलदीप अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, किशन अग्रवाल, शिवप्रकाश लाटा आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है