एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहते हैं क्षितिज

क्षितिज का ऑल इंडिया रैंक 607 है. पिता सुबोल कुमार गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं, जबकि माता संगीता गुप्ता गृहिणी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:52 AM
an image

धनबाद

. धनबाद के क्षितिज सौरभ ने नीट की परीक्षा में 710 अंक लाकर धनबाद में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए करते हुए धनबाद का नाम रोशन किया है. बता दें की धनबाद से 50 से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है. क्षितिज का ऑल इंडिया रैंक 607 है. पिता सुबोल कुमार गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं, जबकि माता संगीता गुप्ता गृहिणी है. कुसुम बिहार के रहने वाले क्षितिज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद कोटा में रहकर उन्होंने नीट की तैयारी की और दूसरे प्रयास में इन्हें सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें

एसएनएमएमसीएच में 100 सीटों पर नामांकन की तैयारी

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इस साल भी एमबीबीएस के 100 सीटों पर नामांकन की तैयारी है. नीट का परिणाम घोषित होने के बाद अस्पताल दिशा निर्देश का इंतजार कर रहा है. मुख्यालय से आने वाले निर्देश के अनुरूप ही सीटों का निर्धारण किया जायेगा. संभवत: जुलाई माह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. केंद्र के बाद राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया करायी जाती है.

100 सीटों पर नामांकन :

एसएनएमएमसीएच में 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति एनएमसी ने दिया है. इन सीटों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया था. 2023 के बाद 2024 में भी एमबीबीएस के 100 सीटों पर नामांकन होना है. अभी तक कोई नया निर्देश नहीं आया है. माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी नामांकन होगा.

ऑर्थोपेडिक्स व मेडिसिन में पीजी की सीट :

इस साल मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई भी शुरू होनी है. इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया गया है. ऑर्थोपेडिक्स और मेडिसिन में पीजी की पढ़ाई की अनुमति मिली है. ऑर्थोपेडिक्स के तीन और मेडिसिन के छह सीट पर नामांकन की प्रक्रिया होनी है. इसके लिए पीजी बिल्डिंग को देखा जा रहा है. नामांकन के बाद छात्रों को रहने की व्यवस्था पीजी हॉस्टल में होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version