विधानसभा में कुड़मी जाति को 28 सीटे मिले : मंच

लोकसभा चुनाव में कुड़मी मतदाताओं व कुड़मी वोट के बिखराव पर चिंता जतायी

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:26 AM

धनबाद.

बृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को मेमको मोड़ में एक मैरेज हॉल में हुई. अध्यक्षता मंच के संयोजक मंटू महतो व शत्रुघ्न महतो ने की. इसका संचालन चौधरी चरण महतो ने किया. इसमें मंच के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में कुड़मी मतदाताओं व कुड़मी वोट के बिखराव पर चिंता जतायी. नेताओं ने कहा : हम राज्य की एक बड़ी आबादी वाले समुदाय हैं, हम चाहें, तो झारखंड राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सत्ता का संचालन को प्रभावित कर सकते हैं. इस लोकसभा चुनाव में कुड़मी नेतृत्व अपने मूल विषयों से भटक गये. कुड़मी की जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी नहीं दी गयी. लोकसभा क्षेत्र 14 में से रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद कुड़मी के हिस्से का बनता है और विधानसभा चुनाव में 81 में 28 हमारे हिस्से का बनता है.

सभी दलों से हिस्सेदारी की मांग :

बैठक में सभी राजनीतिक दलों से मांग की गयी कि उन्हें आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी चाहिए, नहीं तो हम अपनी शर्तों पर अपने समाज के हित में अपनी मर्जी के साथी को सत्तासीन करने के पीछे सामाजिक ताकत को लगाने का काम करेंगे, जो भूल लोकसभा चुनाव में कुड़मी जनजाति समुदाय के लोगों ने की, ऐसी भूल अब विधानसभा चुनाव में नहीं करने जा रहे हैं. बैठक में धनेश्वर विधार्थी को धनबाद, बोकारो व गिरिडीह जिला के प्रभारी व बैधनाथ महतो, खिरोधर महतो, चास, बोकारो जिला को सह प्रभारी बनाया गया. बैठक में परशुराम महतो, हलधर महतो, गणेश महतो, राहुल महतो, मिनी महतो, बिरजू महतो, सदानंद महतो, बिंन्देश्वर महतो, सुरेश महतो, दयानंद महतो, सौरभ महतो, लाली महतो, हीरालाल महतो, विगन महतो, मनोज महतो, लक्ष्मण महतो, यदु महतो, अजय सिन्हा, शेखर महतो, मनोहर महतो, साधन महतो, मिथिलेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version