Kumbh Mela Special Train 2025: झारखंड से महाकुंभ जाना होगा आसान, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Kumbh Mela Special Train 2025: महाकुंभ के लिए 15 फरवरी से धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. धनबाद-टूंडला-धनबाद के लिए कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है.

By Guru Swarup Mishra | February 12, 2025 5:07 AM

Kumbh Mela Special Train 2025: धनबाद-महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इसके लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं. रेलवे की ओर से धनबाद-टूंडला-धनबाद के लिए कुंभ मेला विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. यह ट्रेन 15 फरवरी को धनबाद स्टेशन से खुलेगी, वहीं 16 फरवरी को टूंडला से प्रस्थान करेगी.

15 फरवरी की दोपहर में खुलेगी ट्रेन


ट्रेन संख्या 03697 धनबाद-टूंडला स्पेशल 15 फरवरी से दोपहर 12.40 बजे प्रस्थान करेगी. 01.38 बजे पारसनाथ, 02.25 बजे कोडरमा, 03.55 बजे गया, शाम 05.01 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05.18 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.35 बजे सासाराम, 06.10 भभुआ रोड, 6.40 बजे चंदौली मांझवर, 07.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, चुनार में रात 08.50 बजे, मिर्जापुर 09.38 बजे, प्रयागराज में रात 22.35 बजे, फतेहपुर में रात 01.35 बजे, गोविंदपुरी में दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे, इटावा में 6.30 बजे और टूंडला में दिन के नौ बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03698 टूंडला-धनबाद स्पेशल 16 फरवरी को टूंडला से प्रस्थान करेगी. ट्रेन शाम चार बजे टूंडला से खुलेगी. दूसरे दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी.

ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू


इस विशेष ट्रेन को 18 कोच के साथ चलाया जायेगा. इसमें सात जनरल, नौ स्लीपर क्लास के साथ दो एसएलआरडी कोच होंगे. ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए धनबाद स्टेशन पर उमड़ी भीड़, स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

ये भी पढ़ें: LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, पांच अप्रैल को होनी थी शादी

ये भी पढ़ें: Viral Video: Monalisa को पढ़ाते बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा का वीडियो वायरल

Next Article

Exit mobile version