Loading election data...

0-कुवैत आग हादसा : मरनेवालों में दुगदा के प्रवीण माधव सिंह भी शामिल

प्रवीण सिंह के पिता जयप्रकाश सिंह बीसीसीएल के ब्लॉक दो एरिया से अगस्त 2023 को रिटायर हुए थे. परिवार बनारस में रहता है. ये लोग मूलत: गाजीपुर के करैयां के रहनेवाले हैं. प्रवीण कुवैत में 10 साल से रह रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:35 AM

दुगदा (बोकारो). कुवैत के अधिकारियों ने विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों और फिलीपीन के तीन नागरिकों के शवों की पहचान कर ली है. मृतकों में दुगदा न्यू बीसीसीएल कॉलोनी क्वार्टर नंबर- एम9/49 निवासी प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे. उनका पासपोर्ट नंबर- वी1964052 और सिविल आइडी नंबर- 289071903856 है. प्रवीण के पिता जयप्रकाश सिंह भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से अगस्त 2023 में रिटायर होने के बाद उत्तर प्रदेश के बनारस चले गये. वैसे परिवार मूलत: गाजीपुर जिले के करैयां का रहनेवाला है. जयप्रकाश सिंह धनबाद में बीसीसीएल के ब्लॉक दो एरिया के माटीगढ़ा में फोरमैन इंचार्ज थे. श्री सिंह ने गुरुवार को प्रभात खबर को बताया कि प्रवीण माधव सिंह 10 साल से कुवैत में नौकरी कर रहे थे. वह दो महीने पूर्व छुट्टी पर बनारस अपने घर आये थे. 15 दिन रहने के बाद कुवैत लौट गये. श्री सिंह ने बताया कि प्रवीण सिंह को दो पुत्रियां हैं. उनकी शादी कोलकाता में हुई थी. जयप्रकाश सिंह की एक सप्ताह पूर्व उनकी बेटे से बातचीत हुई थी. वैसे प्रवीण से हर सप्ताह बात हो जाती थी. इस सप्ताह बेटे से बात होती, उससे पहले उन्हें कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से पुत्र की मृत्यु का दुखद समाचार मिला. गुरुवार को कुवैत स्थित भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार से जयप्रकाश सिंह को फोन आया, जिसमें शव बनारस लाये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version