Dhanbad News : चार महीने बाद भी नहीं शुरू हुआ लैब और लाइब्रेरी का काम

बीबीएमकेयू में फर्नीचर, पुस्तकालय और प्रयोगशाला के लिए हुआ था 77 करोड़ का टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:50 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में लैब, लाइब्रेरी और फर्नीचर की खरीद के लिए चार महीने पहले टेंडर जारी किया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. लैब की कमी के कारण पीजी के छात्रों की प्रैक्टिकल कक्षाएं ठप हैं. बताया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद ही विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. चुनाव समाप्त होने के बाद इसे शीघ्र शुरू करने की बात कही गयी थी, लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई है.

77 करोड़ का फंड स्वीकृत :

बता दें कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय में अलग-अलग विभागों और एक सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ-साथ फर्नीचर की खरीद के लिए कुल 77 करोड़ रुपये का फंड स्वीकृत किया है. इसमें से 42 करोड़ रुपये लैब और लाइब्रेरी के लिए तथा शेष राशि फर्नीचर की खरीद के लिए निर्धारित है. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अक्टूबर 2024 में भवन प्रमंडल विभाग ने प्रस्तावित कार्य का थ्री-डी प्रेजेंटेशन भी दिया था. हांलांकि, दो महीने बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. छात्रों और शिक्षकों में इस देरी को लेकर असंतोष बढ़ रहा है. लैब और लाइब्रेरी जैसे बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version