Dhanbad News:
गोमो – खड़गपुर रेलखंड पर करकेंद रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर गुरुवार को एक अधेड़ ने खुदकुशी कर ली. घटना अपराह्न करीब डेढ़ बजे की है. इस घटना में उसका सिर धड़ से अलग हो गया. सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस, रेलवे ट्रैफिक के अधिकारी व आमजन काफी संख्या में जुट गये. मृतक की पहचान सहदेव उरांव के रूप में हुई. मूलरूप से पुरुलिया के असुरबांध निवासी सहदेव उरांव करकेंद रेलवे स्टेशन के पास अकेले रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते थे. उसके दो पुत्र हैं. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.हत्या की धमकी का आरोप:
धनबाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है. राजीव रंजन पांडे ने झारुडीह के एक व्यक्ति पर पिस्तौल दिखाकर कर मोबाइल, गाड़ी और तीन लाख रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है. कहा कि उक्त व्यक्ति ने धमकी दी है कि अगर वह रंगदारी में पांच लाख रुपये नहीं देगा, तो वह उसकी हत्या करा देगा. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है