Dhanbad News:हाइवा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, लोगों ने चालक को पीटा
Dhanbad News:मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया 11 घंटे रोड जाम, ठप रही इसीएल की ट्रांसपोर्टिंग, वार्ता में पांच लाख मुआवजा देने पर सहमती बनी.
Dhanbad News:निरसा थाना क्षेत्र के शासनबड़िया से श्यामपुर बी कोलियरी जाने वाली सड़क पर बुधवार की सुबह 10 बजे कोयला लदा हाइवा की चपेट में आने से आमडांगा निवासी मजदूर दिनेश बाउरी (55) की मौत हो गयी. हाइवा कोयला लेकर सेंट्रलपुल साइडिंग जा रहा था. घटना के बाद भाग रहे हाइवा को लोगों से पीछा कर पकड़ा और चालक की पिटाई कर दी. हालांकि चालक किसी तरह भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आमकुड़ा व आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पहुंचे और रोड जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रित 20 लाख रुपये मुआवजा व पुत्र को नियोजन देने की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर सांसद ढुलू महतो, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, मुखिया संजय महतो, पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी, माले नेता कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, हरेन्द्र सिंह, रामजी यादव, रोशन मिश्रा, रंजीत मोदी, राजेश गोप, कांग्रेस के डीएन यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, बाउरी समाज के दारा बाउरी, काजल बाउरी, शांति बाउरी आदि पहुंचे. निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे.
ग्रामीणों ने कोलियरी व साइडिंग में काम बंद कराया
आक्रोशित ग्रामीणों ने श्यामपुर बी कोलियरी व सेट्रलपुल साइडिंग में काम बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जबतक मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तब तक रोड जाम रहेगा. विधायक अरूप चटर्जी ने ट्रांसपोर्टर से फोन पर बात की. ट्रांसपोर्टर ने एक लाख 50 हजार रुपये मुआवजा देने पर राजी हुआ. ग्रामीण 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. रात करीब 10 बजे त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. तत्काल एक लाख रुपये दिया गया. बाकी राशि जल्द दी जायेगी. वार्ता में इसीएल अधिकारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे.
फोन नहीं उठाने पर सांसद ने ट्रांसपोर्टर को लगायी फटकार
शाम चार बजे सांसद ढुलू महतो घटनास्थल पहुंचे. सांसद ने फोन नहीं उठाने पर ट्रांसपोर्टर को फटकार लगायी. कहा कि एक साल पूर्व सेंट्रलपुल साइडिंग में दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन को सात लाख मुआवजा दिया गया था. इसे भी सात लाख दिया जाये.
कैसे हुई घटना
सुबह 10 बजे दिनेश बाउरी साइकिल से आमकुड़ा अपने घर जा रहा था. इसी दौरान श्यामपुर बी कोलियरी से कोयला लेकर हाइवा तेज गति से सेंट्रलपुल साइडिंग जा रहा था. हाइवा ने दिनेश को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. दिनेश मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था. घटना के बाद उसकी पत्नी, पुत्र अमित बाउरी व पुत्री पिहू कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है.
कोलियरी मैनेजर को दो घंटे तक घटनास्थल पर बैठाये रखा
श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने मैनेजर चांद बाबू को घटनास्थल पर लगभग दो घंटे तक बिठाये रखा. जनप्रतिनिधियों के आने के बाद मैनेजर किसी तरह वहां से निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है