पीकअप की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक दर्जन मजदूर जख्मी

रवाअड्डा थाना क्षेत्र के मनियाडीह, टुंडी सड़क पर तिलैया चौक के समीप घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 2:25 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मनियाडीह, टुंडी सड़क पर तिलैया चौक के समीप सोमवार की दोपहर बाइक संख्या (जेएच 10 एसी 3946) व पीकअप वैन संख्या (जेएच 10 सीपी 2494) की टक्कर में तिलैया गांव निवासी मजदूर पिंटू सिंह (पिता स्व कटि सिंह) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य दो युवक रोहित रजवार पिता, (मंटू रजवार ) व शिवम कुमार महतो (पिता, बिनोद महतो) गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं पीकअप वैन सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. घटना के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. यहां रोहित रजवार (तिलैया) व शिवम कुमार महतो (तिलैया) की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. पिंटू बीच में पढाई छोड़कर होटल में काम करता था. वहीं रोहित राजगंज कांलेज में इंटर व शिवम वनस्थली उच्च विद्यालय तिलैया में पंचम वर्ग में पढ़ाई करता है. तीनों जिगरी दोस्त थे.

कैसे हुई घटना :

जानकारी के अनुसार महिला व पुरुष मजदूरों से भरा पीकअप वैन तेज गति से मनियाडीह से डोमनपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान सड़क किनारे बाइक लगाकर खडे़ पिंटू व उसके दोस्त रोहित व शिवम को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पीकअप वैन अंसतुलित होकर खेत में जा घुसा. घटना में पिंटू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके दोस्त रोहित व शिवम समेत पीकअप पर सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गये.

पीकअप पर सवार से तीन दर्जन मजदूर :

प्रत्यक्षदर्शियों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सक्रिय दलाल पीकअप वैन से गरीब मजदूरों को कोयला काटने धनबाद व कतरास समेत विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों में बंद कोयला खदानों में ले जाते हैं और काम करवाते हैं. वैन में मवेशियों की तरह मजदूरों को भरा जाता है. वैन में तीन दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे. वैन अंसतुलित होकर खेत में जा घुसा. इस कारण वैन पर सवार लोग घायल हो गये. पीकअप पलटता तो और कई जान जाती.

पुलिस के भय से भाग गये घायल मजदूर :

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में दो दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस के डर से एक दर्जन से अधिक घायल मजदूर भाग गये और स्थानीय डाॅक्टरों से इलाज कराया.

मुआवजा के लिए चार घंटे सड़क जाम :

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव को रखकर डोमनपुर, मनियाडीह सड़क को बांस, बल्ली व सरिया लगाकर जाम कर दिया. बाइक चालकों को भी जाने से रोक दिया जा रहा था. ग्रामीण वैन मालिक व चालक पर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों व घायलों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हो, हंगामा व सड़क जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज व थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. चार घंटे तक चले हो, हंगामा के बाद इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव उठने दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं वैन व बाइक को जब्त कर लिया. घायलों की सूची : नुन्नु राम, श्यामलाल, बिजली सोरेन, चंदन टुडू समेत एक दर्जन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version