12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News:मजदूरों ने किया इजे एरिया कार्यालय का गेट जाम, नारेबाजी

Dhanbad News: बीसीसीएल भौंरा फोर ए पैच में मैनुअल कोयला लोडिंग सहित अन्य मांगों को लेकर मजदूरों ने गुरुवार को चार घंटे तक इजे एरिया ऑफिस का गेट चार घंटे तक जाम रखा.

इजे एरिया जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते असंगठित मजदूर.

Dhanbad News: बीसीसीएल भौंरा फोर ए पैच में मैनुअल कोयला लोडिंग सहित अन्य मांगों को लेकर असंगठित मजदूरों ने गुरुवार को चार घंटे तक इजे एरिया कार्यालय का गेट चार घंटे तक जाम रखा.

Dhanbad News: बीसीसीएल भौंरा फोर ए पैच में मैनुअल कोयला लोडिंग, भौंरा सात नंबर में 1000 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने, घनी आबादी क्षेत्र से कांटा घर हटाने तथा सड़क पर जल छिड़काव सहित अन्य मांगों को लेकर यूकोवयू के बैनरतले असंगठित मजदूरों ने बीसीसीएल इजे एरिया कार्यालय का गेट चार घंटे जाम रखा. इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व यूनियन के क्षेत्रीय सचिव गफ्फार अंसारी कर रहे थे.

अधिकारियों का कार्यालय में आना-जाना बंद रहा

आंदोलन के कारण करीब चार घंटे तक अधिकारियों व कर्मियों का कार्यालय में आना-जाना बंद रहा. गफ्फार अंसारी ने कहा कि सांसद ढुलू महतो के निर्देश पर क्षेत्र के महाप्रबंधक, जिला प्रशासन समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया था. लेकिन प्रबंधन द्वारा मांगों पर पहल नहीं की जा रही है. बाध्य होकर क्षेत्रीय कार्यालय का गेट जाम कर करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा मांगों पर शीघ्र पहल नहीं की गयी, तो इजे एरिया का चक्का जाम किया जायेगा. बाद में एजीएम सुशील कुमार व क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक) संजय कुमार ने वार्ता कर मांगों पर सोमवार को जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया. आंदोलन में मुकेश महतो, उज्ज्वल कुमार, सोनू मल्लिक, अनिकेत सिंह, अरुण पासवान, बृज रजक, अजय बाउरी, पिंकी देवी, अनिल कुमार भुइयां, डाला भुइयां, जावेद अंसारी सहित अन्य शामिल थे.

बीसीकेयू ने इसीएल चापापुर कोलियरी में उत्पादन ठप कराया

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को इसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी में उत्पादन व डिस्पैच ठप करा दिया. प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. मुगमा जीएम ने करीब चार घंटे बाद दूरभाष पर मांगों पर वार्ता में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद कोलियरी में काम चालू हुआ.

एक माह से गांव में जलापूर्ति ठप रहने से आक्रोश

यूनियन के शाखा अध्यक्ष अमित मुखर्जी ने कहा कि कोलियरी के समीप गांव में लगभग दो सौ परिवार रहते हैं. वहां एक माह से जलापूर्ति ठप है. गोपालगंज मोड़ से चापापुर कोलियरी तक जल छिड़काव नहीं करने से ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से प्रदूषण फैल रहा है. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. खदान में सुरक्षा प्रहरी के कमी के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. प्रबंधन मांगों पर जल्द पहल करे. मौके पर बुद्धि राम, डी मानिकपुरी, विपिन सिंह, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र महतो, मकर बाउरी, धर्मेंद्र महतो, पिंटू तिवारी, नंदू राय, गणेश डाकुआ, कुंडू भुईयाँ, तपन बाउरी, रमेश बाउरी, मिथुन बाउरी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें