19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : हाल एसएनएमएमसीएच का. मरीजों की बढ़ी भीड़ से इमजरेंसी में बेड की कमी

दुर्घटना में घायल मां-बेटी को ढाई घंटे बाद स्ट्रेचर पर मिला इलाज, तेरून व आयशा को बेड के लिए छह घंटे करना पड़ा इंतजार

मरीजों की बढ़ी भीड़ की वजह से एसएनएमएमसीएच का इमरजेंसी विभाग बेड की कमी से जूझ रहा है. यहां तक की स्ट्रेचर की भी कमी हो जा रही है. इस वजह से मरीजों को विलंब से इलाज मिल रहा है. गांडेय के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली मां-बेटी तेरून प्रवीण (49) व आयशा प्रवीण (18) सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं. परिजन दोनों को सुबह के आठ बजे शहीद निर्मल महतो कॉलेज व हॉस्पिटल ले आये. यहां न तो बेड मिला और ना ही स्ट्रेचर. इस वजह से इलाज में करीब ढाई घंटे विलंब हुआ. करीब ढाई घंटे के बाद स्ट्रेचर मिला. उसपर रखकर मां-बेटी का इलाज शुरू हुआ. करीब छह घंटे इंतजार के बाद इन्हें बेड मिल पाया. परिजनों ने बताया कि तेरुन अपने पति के साथ बाइक से कहीं जा रही थी. बाइक पर आशया भी थी. इस दौरान अहिल्यापुर में पीछे से एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान मां-बेटी को गंभीर चोट लग गयी. तेरून का सिर फट गया व आयशा का बायां पैर टूट गया. गरबा गीतों पर मचा धमाल, खूब मिले ताल धनबाद. शारदीय नवरात्रि की पांचवी संध्या करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल में गरबा की धूम मची. सोना रावल, दीपेश याज्ञनिक, देवेश बोल के गरबा गीत पर महिलाओं ने झूमकर गरबा नृत्य किया. सोमवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेडिंग ऑर्गनाइजेशन महिला विंग द्वारा प्रतियोगिता गरबा का आयोजन किया गया. इसमें बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस, ऑवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया गया. मौके पर जैन इंटरनेशनल ट्रेडिंग ऑर्गनाइजेशन महिला विंग की अध्यक्ष तनु जैन, उपाध्यक्ष सोनु जैन व श्वेता जैन, सचिव प्रीति जैन, संयुक्त सचिव सोनल संघवी, करूना जैन के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. एलआरडी चांचर चौक में भी गरबा की धूम : शास्त्री नगर स्थित एलआरडी चांचर चौक में भी शारदीय नवरात्र में गरबा की धूम मची. इसके आयोजक दीपेश धनानी, कमलेश त्रिवेदी, शैलेश ठक्कर, पोनी ठक्कर ने बताया कि गुजरात के हर्षा बारोट, राजेश बारोट और हेमंत पंड्या के गरबा गीत पर महिलाएं एवं पुरुष देर रात तक गरबा करते हैं. पूरा वातावरण शारदीय नवरात्र के रंग में रंग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें