12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत, मायके व ससुराल पक्ष के बीच हंगामा

विवाहिकी मौत पर हंगामा

पाथरडीह लोको बाजार का मामला. परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप प्रतिनिधि, जोड़ापोखर. सुदामडीह थाना अंतर्गत पाथरडीह लोको बाजार रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल पासवान की पत्नी गीता देवी (25) की शुक्रवार की अलसुबह रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के पति राहुल पासवान ने सुदामडीह पुलिस व मृतका के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर सुदामडीह थाना के सअनि उमेश लाल राय व अमरेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. दामाद की सूचना पर मृतका के मायके बिहार के औरंगाबाद से परिजन शाम पाथरडीह पहुंचे. बेटी की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के परिजनों ने मृतका के पति राहुल पासवान, ससुर भोला पासवान व सास पर बेटी को प्रताड़ित करने, मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया. कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. मृतका के परिजन पुलिस से न्याय की मांग कर रहे थे. इधर, सुदामडीह पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतका के पति राहुल पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

फांसी लगा कर गीता ने की है आत्महत्या : पति

घटना के संबंध में मृतका के पति राहुल पासवान ने बताया कि उसकी शादी 2017 में औरंगाबाद के गीता के साथ हुई थी. विवाह के बाद से ही कुछ बातों को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था. दोनों अलग-अलग आवास में रहते थे. उनका एक सात वर्ष का पुत्र व सात माह की पुत्री है. राहुल ने बताया कि दो दिन पूर्व गीता के पेट में दर्द हुआ था. उसके बाद एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. सुबह अचानक बगल में रहने वाली एक महिला ने बताया कि गीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जब पहुंचे तो कमरा में साड़ी के फंदा से गीता लटकी हुई पायी गयी. उसके बाएं हाथ की कलाई की नस कटी हुई थी.

बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश : पिता

मौत को लेकर मृतका के मायके वालों और ससुराल वालों के बीच खूब हंगामा हुआ. मृतका के पिता राम प्रवेश पासवान ने कहा कि राहुल का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसका विरोध करने पर बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. 31 मार्च को भी बेटी के साथ मारपीट की गयी थी. उसके बाद वह भाग कर महिला थाना गयी थी, जहां समझौता भी हुआ था. इसके बाद भी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. वह मारपीट की बात अक्सर बताती थी. बेटी की हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे. इस संबंध में सुदामडीह पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें