17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंगल टीवी पर छाया हरिणा बस्ती का ललित महतो

धारावाहिक ‘मन अति सुंदर में’ रानी के दबंग भाई का किरदार निभा रहा ललित

बाघमारा क्षेत्र की हरिणा बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी बैजू महतो का पुत्र ललित महतो मुंबई में टीवी की दुनिया में अपनी कला का जलवा बिखेर रहा है. दंगल टीवी पर रोजाना गुरुवार 7.30 बजे नयी धारावाहिक ‘मन अति सुंदर में’ वह अहम भूमिका में नजर आ रहा है. धारावाहिक में ललित का किरदार रानी के दबंग भाई का है, जो रानी के ससुराल पहुंचकर उसके ससुराल वालों से अपनी बहन को इंसाफ़ दिलाता है. ललित धारावाहिक में नरपत के किरदार में है. पिछले माह जी टीवी के हिट शो कुंडली भाग्य धारावाहिक में ललित ने एक किडनेपर की भूमिका निभायी थी. ललित की फिल्म जल्द बड़े पर्दे पर आने वाली है, जिसकी शूटिंग धनबाद के आइटआइटी-आइएसएम में हुई थी. उसने सुनील शेट्टी के साथ एक फिल्म में काम किया है, जो अगले साल बड़े पर्दे पर आयेगी. ललित ने दूरदर्शन के कई धारावाहिक में काम किया है. वह तीन साल से मुंबई में रह कर अपनी मंजिल की ओर आगे बढ रहा हैं. इससे पहले वह रांची में चार साल रंगकर्म से जुड़कर अलग-अलग मंचों पर अभिनय का जलवा बिखेर चुका है. रांची के कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी के छात्र ललित महतो ने ””””कल्पतरु द ट्री”””” में काम किया है. ललित कई बेहतरीन नाटकों के साथ-साथ कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया है. कोविड वैक्सीनेशन के 100 करोड़ कैंपेन के तहत उन्हें पोस्टर ब्वॉय के तौर पर फोटो शूट का हिस्सा बनने का मौका मिला था. रंगमंच को अभिनय की पहली सीढ़ी मानने वाले ललित का कहना है कि भले ही वह फिल्म प्रोजेक्ट करते रहे हैं, लेकिन रंगमंच से भी उनका जुड़ाव हमेशा बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें