dhanbad news: पीके रॉय -आइआइटी के बीच जमीन विवाद का मामला पहुंचा राजभवन

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और आइआइटी आइएसएम के बीच जमीन विवाद का मामला अब राजभवन पहुंच गया है. इस मामले में राजभवन ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:57 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज और आइआइटी आइएसएम के बीच जमीन विवाद का मामला अब राजभवन पहुंच गया है. इस मामले में राजभवन ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. इस जमीन पर दखल दिलाने के लिए पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने राज्यपाल से गुहार लगायी है. कॉलेज प्रशासन के आग्रह पर ही राजभवन ने जिला प्रशासन का जांच व कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बता दें कि यह विवाद पीके रॉय कॉलेज को आवंटित 71 डिसमिल जमीन को लेकर है. जिला प्रशासन ने 2021 में इस भू-खंड को पीके रॉय कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आवंटित किया था. कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा हॉल के लिए शिलान्यास भी किया गया था. इस प्लॉट के दोनों ओर आइआइटी आइएसएम की जमीन है. एक ओर संस्थान का मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के साथ निर्माणाधीन तारा मंडल है. वहीं दूसरी ओर आइआइटी आइएसएम के शिक्षकों का आवास है. आइआइटी प्रशासन इस प्लॉट पर अपना दावा करता है. अभी इस प्लॉट पर आइआइटी प्रबंधन द्वारा डोजरिंग कराकर गेट लगा दिया गया है. इस पर पीके रॉय कॉलेज प्रबंधन ने आपत्ति जताते हुए राज्यपाल से शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version