Land Rate in dhanbad धनबाद : अगस्त से शहरी क्षेत्र में जमीन व फ्लैट महंगे हो जायेंगे. एक अगस्त से सर्किल रेट बढ़ेगा. निबंधन विभाग ने जमीन व मकान का पुनर्मूल्याकंन शुरू कर दिया है. पिछले वर्ष के रिकार्ड को देखते हुए सरकारी मूल्य में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी का अनुमान है. शहरी क्षेत्र में दो साल में एक बार सर्किल रेट बढ़ता है.
इससे पहले साल 2019 में सरकारी दर में वृद्धि हुई थी. ग्रामीण क्षेत्र में 2020 में ही सरकारी दर का पुनिर्निधारण किया गया था. सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी के साथ निबंधन विभाग हर वार्ड में पिछले एक साल के दौरान सबसे अधिक दर पर खरीदी -बेची गयी प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रहा है.
बैंक मोड़ की जमीन व फ्लैट सबसे महंगे : शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों में सबसे कीमती जमीन-मकान बैंक मोड़, मटकुरिया और धनसार क्षेत्र में हैं. मेन रोड पर अवासीय भूमि की कीमत 10.52 लाख रुपये और व्यावसायिक भूमि 21 लाख रुपये प्रति डिसमिल है. अन्य सड़कों पर आवासीय भूमि 8.76 लाख और व्यवसायिक भूमि 17.53 लाख रुपये प्रति डिसमिल है. इसी तरह बैंक मोड़ में फ्लैट 2339 रुपये वर्गफुट व कॉमर्शियल 3509 वर्गफुट है.