Land Slide In Dhanbad: तेज आवाज के साथ हुआ लैंड स्लाइड, शहर में छाया धूल का गुबार, मौके पर राहत बचाव की टीम पहुंची

धनबाद के झरिया में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में तेज आवाज के साथ भूस्खलन हुआ और कई गाड़ियां, पंप अथवा कई मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.

By Kunal Kishore | September 27, 2024 10:22 AM
an image

बस्ताकोला, गुड्डु वर्मा / बब्बन झा : बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट के कोयला फेस का बड़ा हिस्सा शुक्रवार के सुबह करीब पांच बजे भूमिगत जल के दबाव से स्लाइड कर गया. इस दौरान तेज आवाज के साथ भूमिगत जल के हजारो गैलन पानी कई पुराने अंडर ग्राउंड गैलरी से एक साथ निकलना शुरू हो गया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-27-at-9.28.40-AM.mp4

धूल के गुबार के ने आसमान को ढंक लिया

 स्थानीय लोगों की माने तो तेज आवाज ओर स्लाइड स्थल से भारी मात्रा में धूल कण का गुबार उठा जो आसमान को ढक लिया. लोगों ने कहा कि आवाज इतनी जोरदार थी कि ऐसा लगा की ज्वाला मुखी विस्फोट हुआ हो. धूल के गुबार ने धनबाद शहर के बैंक मोड ,गोधर, भूली सहित लगभग पुरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. घटना के कारण कोयला फेस में जल निकासी में लगे पांच पंप ,दर्जनों बिजली लाइन के पोल, एक पुराना ब्रेक डाउन वाहन,जल मग्न हो गए. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों इसे देखने के लिए मौके पर जुट गए. इस घटना में सबसे अच्छी बात ये रही कि किसी की भी जान नहीं गई.

दो महीने से बंद है कोयला उत्पादन

कोयला फेस से करीब दो महीने से कोयला का उत्पादन बंद है. यहां डेको नामक कंपनी पेटी पर कोयला उत्पादन कर रही थी. घटना के बाद बीसीसीएल अधिकारियो मे हड़कंप मच गया. सूचना पर बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम अनिल कुमार सिन्हा , एजीएम टी पासवान ,राजापुर प्रोजेक्ट के के सिंह दर्जनों कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच निरीक्षण किया.  

Also Read: झारखंड में खुलेगा एक और कोयला खदान, रैयतों को मिलेंगे 25 लाख रुपए प्रति एकड़

Exit mobile version