मैथन.
लोकसभा चुनाव को लेकर निरसा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार की रात गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एग्यारकुंड मोड़ स्थित तपन घोष की किराना दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. पुलिस ने मामले में दुकानदार तपन घोष को गिरफ्तार कर गुरुवार को धनबाद जेल भेज दिया. यहां जानकारी गुरुवार को निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. इससे एक दिन पूर्व भी पंचेत में डीवीसी क्वार्टर से पुलिस ने भारी मात्रा में बंगाल की शराब जब्त की थी. एसडीपीओ ने बताया कि दुकान मालिक तपन घोष के खिलाफ गलफरबाड़ी ओपी में कांड संख्या 103 /24, भादवि की धारा 272, 273, 290 तथा 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी में इंस्पेक्टर फागु होरो, ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, शिव बिहारी तिवारी, हरेराम कुमार, विरेन्द्र कुमार यादव आदि थे.
टुंडी : होटल से 41 पीस केन बियर जब्त
टुंडी.
बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने गुरुवार को संग्रामडीह स्थित विवेक लाइन होटल में छापेमारी कर 41 पीस केन बियर जब्त किया है. बीडीओ ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अवैध रूप से शराब बेची व पिलायी जा रही है. सूचना पर छापेमारी की गयी. बीडीओ ने आबकारी विभाग के अधिकारी को बुला कर जब्त बियर सौंप दिया.