धनबाद के छह विधानसभा के अभ्यर्थियों ने सोमवार को खर्च का पहला ब्योरा प्रस्तुत किया. इसमें झरिया की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह चुनाव प्रचार-प्रसार के खर्च में सबसे आगे हैं. रागिनी सिंह ने नामांकन से लेकर अब तक 4,66,269 रुपये खर्च दिखाया है. वहीं झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने 3,33,610 रुपये खर्च दिखाया है. टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने 3,82,870 रुपये तो भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने 19, 810 रुपये खर्च दिखाया है. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने 1,03,402 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने 20,720 रुपये खर्च दिखाया है. सिंदरी विधान सभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने 70,511 रुपये जबकि सीपीआइ के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने 2,05,064 रुपये खर्च दिखाया है. निरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता ने 86,650 रुपये, माले के प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने 26,140 रुपये खर्च दिखाया है. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने 1,97,735 रुपये खर्च दिखाया है, भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने 1,56,474 रुपये व कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने 84,949 रुपये खर्च दिखाये है.
लेखा जांच दल ने की अभ्यर्थियों की पंजी की जांच :
सोमवार को व्यय प्रेक्षक आरए ध्यानी व कुमार आदित्य की मौजूदगी में लेखा जांच दल ने अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा पंजी में वर्णित खर्च का मिलान शेडो रजिस्टर में अंकित खर्च से किया गया. व्यय लेखा जांच में धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 उम्मीदवारों में से 16, सिंदरी विधानसभा में कुल 09 उम्मीदवारों में से 09, निरसा विधानसभा में कुल 11 में से 11, टुंडी विधानसभा में कुल 20 उम्मीदवारों में सभी 20 व बाघमारा विधानसभा में कुल 13 में से 12 उम्मीदवार उपस्थित हुए. व्यय लेखा जांच में जिला के व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभारी गालिब अंसारी, नोडल पदाधिकारी ध्रुव नारायण राय, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा जांच दल के सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है