वरीय संवाददाता, धनबाद,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में लॉन्ड्री की वाशिंग मशीन खराब होने के कारण कैथलैब स्थित सेंट्रल इमरजेंसी समेत विभिन्न वार्डों में चादरों की आपूर्ति बंद है. ऐसे में मरीजों को चादर नहीं मिल पा रही है. बिना चादर के बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को लॉन्ड्री की वाशिंग मशीन की मरम्मत करा लेने का दावा किया है. शाम से सभी विभागों के वार्ड में चादरों की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. बता दें कि एसएनएमएमसीएच की लॉन्ड्री की वाशिंग मशीन पिछले दो दिनों से खराब है. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हर दिन 300 से ज्यादा चादरों की होती है धुलाई :
बता दें कि एसएनएमएमसीएच की लॉन्ड्री में हर दिन लगभग 300 से ज्यादा चादरों की धुलाई होती है. चादर के अलावा विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के चेंबर में लगे पर्दे, ओटी के चादर समेत अन्य कपड़ों की धुलाई इसी लॉन्ड्री में की जाती है.
इधर, कैथलैब स्थित इमरजेंसी में लगाये गये अतिरिक्त पंखे :
कैथलैब स्थित सेंट्रल इमरजेंसी में वायरिंग खराब होने का हवाला देते हुए एसी बंद है. जबकि इमरजेंसी में सेंट्रलाइज एसी लगी है. गर्मी में एसी नहीं चलने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कैथलैब स्थित इमरजेंसी में अतिरिक्त पंखे लगवाया है.