लक्ष्मी नगर के घरों में भरा बारिश का पानी
लोगों ने नगर आयुक्त से लगायी थी गुहार, जांच के बाद भी सड़क व नाला का निर्माण नहीं
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
मंगलवार को हुई झमाझम बारिश में हुंडई शोरूम व अन्नपूर्णा शॉपी के ठीक पीछे स्थित लक्ष्मी नगर के कई घरों में पानी भर गया. यहां ना तो सड़क है और ना नाला. ऐसे में मामूली बारिश में भी यहां घरों में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं. लोग मानसून आने के बाद क्या स्थिति होगी यह सोचकर चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम प्रशासन से गुहार लगायी, लेकिन आज तक यहां नाला और सड़क का निर्माण नहीं किया गया. कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम आयी थी. 140 फीट सड़क व नाली बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ. फिलवक्त लक्ष्मी नगर के नाला का पानी कच्चा नाला होते हुए आठ लेन के नाला में जाकर मिलता है. अब यहां दो बड़ी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में नाला का पानी जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया है. पानी की निकासी नहीं होने से हर जगह का पानी यहां आकर जमा हो जा रहा है. आज हुई बारिश से कई घरों में नाला का पानी भर गया. इससे सोफा, पलंग तक डूब गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है