पाइप लाइन में लीकेज, झरिया में जलापूर्ति बाधित

जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से गुरुवार को झरिया जल मीनार जाने वाले 30 इंच की पाइप लाइन में लीकेज हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 1:39 AM

जोड़ापोखर.

जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र से गुरुवार को झरिया जल मीनार जाने वाले 30 इंच की पाइप लाइन में लीकेज हो गया. उसकी मरम्मत को लेकर जलापूर्ति बंद कर दी गयी. उससे इस भीषण गर्मी में झरिया क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी पानी के लिए तरस रही है. जलसंकट से परेशान लोगों का कहना है कि जल संयंत्र केंद्र द्वारा जलापूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था पहले से नहीं की जाती है. जल संयंत्र केंद्र में कभी बिजली गुल तो कभी पाइप मरम्मत को लेकर पानी बंद कर दिया जाता है. झरिया की जनता पानी खरीद कर पीने को मजबूर है. लेकिन जमाडा अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में शुद्ध पानी नहीं मिलने से बीमार होने का खतरा बना हुआ है. झरिया व आसपास के लोग खदान का पिट वाटर पीते हैं. गंदा पानी पीने से हैजा,चेचक, खांसी आदि की आशंका बनी रहती है. इस संबंध में जमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि जल संयंत्र केंद्र परिसर से झरिया जाने वाली 30 इंच की पाइप लाइन लीकेज हो गयी है, जिसकी मरम्मत को लेकर जलापूर्ति बंद कर दी गयी थी. मरम्मत कर शाम को पानी मिलने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version