धनबाद स्थिति बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एकेडेमिक ब्लॉक में गुरुवार को कुलपति प्रो (डॉ) आरके सिंह की अध्यक्षता में ””””नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सिंदरी के डीएसपी भूपेंद्र राउत मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया. वहीं कुलपति को छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी एवं डॉ डीके सिंह ने अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया. सेमीनार में कुलपति ने छात्रों को नए कानून की जानकारी दी. मुख्य अतिथि डीएसपी भूपेंद्र राऊत ने कहा कि ब्रिटिश काल से चले आ रहे दंड संहिता नाम से जाना जाने वाला कानून अब भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नाम से जाना जाएगा. सरकार ने बहुत सारी जटिल प्रक्रियाओं में बदलाव कर उसे आसान किया है. कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक प्रो मुनमुन, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ ताप्ती चक्रवर्ती, डॉ सीमा, डॉ सुनंदा, डाॅ गौरी, डॉ राजेश, डॉ डीके सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ शीतल समेत कई छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है