सोननगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी लाइन बिछाने का कार्य जल्द होगा शुरू

रेलवे की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, धनबाद को मिल सकेगी नयी ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:27 PM

धनबाद.

सोननगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए रेलवे की ओर से तैयारी की गयी है. जमीन अधिग्रहण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब मिट्टी कटाई के साथ ही पुल, स्टेशन समेत अन्य का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाले हैं. लाइन बिछाने के बाद रेलवे की आमदनी में जहां इजाफा होगा, वहीं दूसरी ओर यात्री ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा. अभी यात्री व मालगाड़ी के लिए अलग-अलग ट्रैक नहीं होने से दिक्कत आ रही है. यह भी एक बड़ा कारण है कि धनबाद को नयी ट्रेन नहीं मिल पा रही है, लेकिन अलग लाइन हो जाने के बाद मालगाड़ियां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(डीएफसी) पर ही चलेंगी.

कौन-कौन से कार्य होंगे :

पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय और धनबाद रेल मंडल में सोननगर से अंडाल खंड के लिए मल्टी ट्रैकिंग कार्य के लिए बहुलाइन ट्रैक तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण के लिए मिट्टी का काम, ब्लैकेटिंग, छोटे पुलों, बड़े पुलों, महत्वपूर्ण पुलों, आरएफओ कार्यों, ट्रैक कार्यों समेत स्टेशन निर्माण, विद्युतीकरण कार्य, टीआरडी कार्य, सिग्नल, दूरसंचार समेत अन्य कार्य किया जाना है.

सात साल के लिए अभियंता रखे जायेंगे :

इन सभी कार्यों के लिए परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राधिकरण अभियंता की नियुक्ति होनी है. इसके प्रस्ताव के लिए अनुरोध होना है. सात सालों के लिए अभियंता को रखा जायेगा. इस पर करीब 52 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version