पश्चिम बंगाल से बिहार ले जायी जा रही शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कार की बैकलाइट में छुपाकर ले जायी जा रही थी शराब, आरोपियों को भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:45 PM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. अंतरराज्यीय गिरोह उक्त शराब नवादा ले जा रहा था. वाहन के बैकलाइट में बॉक्स बनाकर छुपाकर शराब रखी गयी थी. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है. डीएसपी शंकर कामती ने पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पासवान टुंडी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उन्होंने जैसे ही वाहन (डब्ल्यूबी 06सी 0680) रोका, इसमें बैठे सोनी कुमार व रंजीत कुमार मोहनपुर (काशीचक) नवादा, बिहार निवासी गाड़ी से उतर कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर वाहन के बैकलाइट में दो बॉक्स बना हुआ था. इसमें विभिन्न कंपनियों की 64 बोतल शराब छुपा कर रखी गयी थी. दोनों के पास से 46 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के लिए प्रयुक्त होने वाले शराब बिहार नवादा ले जायी जा रही थी. लंबे समय से ये यह धंधा कर रहे थे. एक माह में लगभग 10 बार वे लोग बंगाल से शराब नवादा ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें

पुटकी थाना में जन सहयोग समिति की बैठक

पुटकी.

जन सहयोग समिति की बैठक शनिवार को पुटकी थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोहर करमाली की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के सदस्यों के अलावा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए. मौके पर थाना प्रभारी श्री करमाली ने कहा: जिस भी राजनितिक दल के प्रत्याशी विजय होंगे. उनके समर्थक शांतिपूर्वक जुलूस निकालेंगे और आपसी भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करने में अपील की. बैठक में पुटकी चेंबर के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि विकास चौधरी, बबलू सिंह, महेंद्र वर्णवाल, लक्ष्मण तिवारी, निरंजन शर्मा, अक्षयवर प्रसाद, रामप्रताप शर्मा, मो इम्तियाज अंसारी, राजू अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version