नियम का उल्लंघन कर खरीदी भारी मात्रा में शराब, दो गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ चला छापेमारी अभियान, दो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 6:20 PM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामार दल ने गुरुवार की रात टुंडी रोड व रतनपुर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने पत्रकारों को बताया : टुंडी रोड निवासी लखीकांत रूज की गुमटी व घर तथा रतनपुर निवासी साधन मंडल के न्यू हिंद होटल में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के स्टीकर लगे शराब के 22 व बियर के 49 बोतल जब्त किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने गोविंदपुर की सरकारी शराब दुकान से शराब खरीदी थी. सरकारी दुकानदार को प्रति व्यक्ति अधिकतम 4.5 लीटर शराब बेचने का प्रावधान है, परंतु इसका उल्लंघन करते हुए अधिक मात्रा में शराब व्यक्ति विशेष को दी गयी. उन्होंने कहा कि सरकारी दुकानदार के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी. इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. छापेमारी में एसआइ चिंतामन रजक, शैलेंद्र कुमार, एएसआइ विजय कुमार श्रीवास्तव व कामेश्वर महतो एवं लक्ष्मीनारायण महतो भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version