शनिवार को धनबाद सहित पूरे राज्य में ड्राई डे घोषित किया गया था. बावजूद इसके धनबाद के विभिन्न इलाकों में जमकर शराब की बिक्री हुई. शराब बेचने के कई लोगों का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसके बाद भी उत्पाद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. धनबाद शहरी क्षेत्र से लेकर कोलियरी क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हुई.
इन जगहों पर परोसी गयी शराब :
धनबाद शहरी क्षेत्र में कई होटलों और स्थानों पर पहले से शराब स्टॉक जमा कर लिया गया था. ऊचीं कीमत पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी. इसमें सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड में दो दुकान, सरायढेला मुख्य मार्ग के बगल में, हीरापुर में हटिया के पास, स्टेशन रोड, धैया में, इसके अलावा पुराना बाजार में, धनसार में चांदमारी रोड, धनसार चौक के निकट व अन्य स्थानों पर शराब की बिक्री हुई है.नवमी को तीन करोड़ की बिकी शराब :
शनिवार को ड्राई डे घोषित था. ऐसे में नवमी के दिन जिला के सभी देशी व विदेशी शराब दुकान खुली थीं. इन दुकानों से सुबह से रात में दुकान बंद होने तक 3.11 करोड़ रुपये की शराब बिकी है. सरकारी शराब दुकानों में शाम होते ही भीड़ लग गयी. ज्यादा भीड़ होने के कारण दुकानदारों ने सभी ग्राहकों को लाइन में खड़ा करवा कर एक-एक कर शराब बेची गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है