Loading election data...

डीसीए की उपसमितियों की सूची जारी, खिलाड़ियों का बढ़ेगा निबंधन शुल्क

पदाधिकारियों ने कहा : गत छह वर्षों से निबंधन शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि मैच के आयोजन पर काफी खर्च बढ़ गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 1:14 AM

धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति ने रविवार को विभिन्न उपसमितियों की सूची जारी कर दी है. धनबाद क्लब में हुई प्रबंध समिति की बैठक में महासचिव उत्तम विश्वास ने इस संबंध में उपसमितियों की सूची रखी. साथ ही नए सत्र से टीमों व खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क बढ़ाने पर सहमति बनी. अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया गत छह वर्षों से निबंधन शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि मैच के आयोजन पर काफी खर्च बढ़ गया है. कई पदाधिकारियों ने शुल्क में मामूली वृद्धि की बात कही. निबंधन एक से 15 सितंबर तक होगा. इसी अवधि में अंतर क्लब ट्रांसफर एवं अंतर जिला ट्रांसफर के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे.

डीसीए की उपसमिति :

डीसीए की सलाहकार समिति में नारायण सिंह, डाॅ इश्तियाक अहमद, एसएन सिंह, जेके नैयर व वाइएन नरूला होंगे. सुनील कुमार को सहायक कोषाध्यक्ष और धर्मेंद्र कुमार, अभिजीत घोष, संजय कुमार और रत्नेश सिंह को सचिव बनाया गया. गुरमीत सिंह डांग को विशेष आमंत्रित सदस्य, मनीष वर्धन की चेयरमैन के अलावा सीनियर चयन समिति में अभिषेक मोइत्रा, अमित राज मिश्रा, इब्ने हसन खान एवं कृषाणु चक्रवर्ती के नाम हैं. महिला चयन समिति के चेयरमैन इम्तियाज हुसैन होंगे. अरबिंद महता, प्रियंका आनंद, संजय कुमार, रितम डे व राजेश चौबे इसके सदस्य होंगे. टीमों का निबंधन शुल्क 1500 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया गया है. जबकि खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क 500 रुपये होगा. क्लब और जिला ट्रांसफर के शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बैठक में विशेष आमंत्रित में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह, डीसीए के उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, मनोज कुमार सिंह, जावेद खान व शांतनु चौधरी, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, संयुक्त सचिव बीएच खान के अलावा डाॅ राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, सुनील कुमार, संजीव राणा, धर्मेंद्र कुमार, वेणुगोपाल एमपी, सुधीर पांडेय, दिवेन तिवारी, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, अभिजीत घोष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version