पीजी सेम दो व चार के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी

पीजी सेमेस्टर-चार (सत्र 2022-24) व सेमेस्टर-दो (सत्र 2023-25) की 21 अगस्त से शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. बीबीएमकेयू के पीजी विभाग का परीक्षा केंद्र धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग को बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:46 AM
an image

धनबाद.

पीजी सेमेस्टर-चार (सत्र 2022-24) व सेमेस्टर-दो (सत्र 2023-25) की 21 अगस्त से शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पीजी विभाग का परीक्षा केंद्र धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग को बनाया गया है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज व आरएसपी कॉलेज का परीक्षा केंद्र लॉ कॉलेज को बनाया गया है. वहीं बीएस सिटी कॉलेज का केंद्र एआरएस बीएड कॉलेज, बोकारो को बनाया गया है.

दो हजार जुर्माना के साथ फार्म भरने का आज अंतिम दिन :

पीजी सेमेस्टर चार सत्र 2022-24 व पीजी सेमेस्टर दो सत्र 2023-25 के वैसे छात्र जो किसी कारण परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं. उनके लिए दो हजार रुपये जुर्माना के साथ सोमवार से ऑनलाइन फॉर्म भरने की अनुमति दी गयी है. मंगलवार को विलंब दंड के साथ फार्म भरने का अंतिम दिन है.

विलंब शुल्क के सोमवार से यूजी सेम चार का परीक्षा फॉर्म:

बीबीएमकेयू के कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर चार सत्र 2022- 26 के छात्र पांच सौ रुपये विलंब दंड के साथ मंगलवार से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे. उन्हें 14 अगस्त तक फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. इसके बाद एक हजार रुपये जुर्माना के साथ 15 व 16 अगस्त को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा सकेगा. बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बीएससी सीए, पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 1550 रुपये चुकाने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version