Dhanbad News: धनबाद जिले में शुक्रवार से पशुगणना शुरू हो गयी. इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से वर्ष 2019 के आंकड़ों के हिसाब से गणना के लिए 190 लोगों की टीम बनायी गयी है. इसमें 24 सुपरवाइजर शामिल है. डॉ अरुण कुमार को जिला का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. पशुगणना को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले की सभी 256 पंचायतों तथा 55 वार्डों में पशु गणना की जा रही है. इसमें गाय, बैल, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर, घोड़ा व कुत्ता समेत अन्य पशुओं की गणना की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना बनाने, कार्यक्रम तैयार करने, पुनर्निमाण करने एवं विभिन्न योजनाओं को सही दिशा देने में पशुधन के आंकड़े सहायक होंगे. जिले में वर्ष 2019 में पशुगणना हुई थी. पशुपालन और डेयरी विभाग पोर्टल के माध्यम से पशुधन गणना करेगा. इससे डेटा ऑनलाइन अपलोड रहेगा. जिले में पशुगणना के बाद कुल पशुधन का आसानी से पता चल पायेगा. पशुगणना के लिए अन्य विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है