– चापापुर कोलडंप में चार दिनों से लोडिंग बंद, डीओ धारकों से प्रति ट्रक 700 रुपये मांगने का आरोप

चार दिनों से कोलडंप में खड़े हैं वाहन. परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:02 AM

निरसा. इसीएल मुगमा एरिया की चापापुर कोलियरी स्थित कोलडंप में चार दिनों से कोयला लोडिंग के लिए गये ट्रक खड़े हैं. कांटा के बाद कोयला लोड नहीं करने देने की वजह से डीओ धारकों व लोडिंग मजदूरों में रोष है. आरोप है कि कोयला लोडिंग के लिए एक यूनियन के लोगों द्वारा प्रति ट्रक 450 की बजाय 700 रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर पिछले चार दिनों से डंप में कोयला लोडिंग बंद है. मामले को लेकर बुधवार को डीओ धारक पिंटू सिंह, जगरनाथ माजी, संजय पालित, राकेश सिंह, सचिन साव ने कोलियरी अभिकर्ता सतानंद शर्मा से शिकायत की है. डीओ धारकों ने बताया कि पहले लोडिंग को लेकर प्रति ट्रक 450 रुपये लिया जाता था, लेकिन अब 700 रुपये मांगे जा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर कोयला लोडिंग बंद करा दी गयी है. चार दिनों से ट्रकों के खड़ा रहने से जहां मालिक का नुकसान हो रहा है, वहीं लोडिंग में लगे करीब तीन दर्जन से अधिक मजदूरों के सामने भी भुखमरी की स्थिति हो गयी है. डीओ धारकों ने प्रबंधन से अविलंब इस दिशा में पहल की मांग की है.

रंगदारी

मांगने की जानकारी नहीं : एजीएम

: इस संबंध में इसीएल मुगमा एरिया के एजीएम सतानंद शर्मा ने कहा रंगदारी मांगने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं सेल्स मैनेजर नीरज वर्णवाल से संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version