पिट वाटर के लिए वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय में तालाबंदी, अधिकारियों व कर्मियों को बनाया बंधक
पिट वाटर के लिए लोगों ने किया हंगामा, अधिकारियों को बनाया बंधक
केशलपुर 2 नबंर कॉलोनी में पिछले 10 दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने के विरोध में कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय में हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने कार्यालय तीनों मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर कर्मचारियों, पर्सनल अधिकारी को बंधक बना दिया. उससे लोग कार्यालय में फंसे रहे. तालाबंदी के बाद कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. कोलियरी कार्यालय स्थित मार्ग से अन्यत्र कार्य के लिए जा रहे बीसीसीएल डंपर को भी लोगों ने भी रोक दिया. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दस दिन पूर्व केशलपुर 2 सीम भूमिगत खदान से चोरों ने मोटर पंप का स्टार्टर चुरा लिया था, जिसके बाद पिट वाटर की समस्या उत्पन्न हो गयी. इस मामले में झींझिपहाड़ी की मुखिया प्रेमलता कुमारी ने 27 जून को कतरास जीएम को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पाया. करीब चार घंटे तक चले आंदोलन के बाद कोलियरी कार्यालय में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद तथा कार्मिक प्रबंधक विवेक कुमार से आंदोलनकारियों की वार्ता हुई. परंतु वार्ता बेनतीजा रही. उसके बाद वेस्ट मोदीडीह 40 नंबर पार्किंग स्थल गये और वाहनों को परियोजना में जाने से रोक दिया.
मैनेजर के आश्वासन के बाद मुक्त किये गये अधिकारी-कर्मी
प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने स्टार्टर उपलब्ध कराकर जल्द ही पिट वाटर की आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ और बंधक बने कर्मी मुक्त हुए. आंदोलन में गणेश महतो, आकाश सिंह छोटू, ललटू महतो, रॉबिन महतो, पंकज सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश रजक, राजू रजक, यशवंत सिंह, यीशु सिंह, चांद रशीद, जीतू सिंह, दीपू वर्मा, राजा सिंह, राजा मोदक, रंजीत मोदक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है