धनबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में शनिवार की रात लोको पायलट पंकज कुमार के साथ अपराधियों ने मारपीट की और चार हजार रुपये व सोने की चेन छीन कर भाग गये. पंकज कुमार रेलवे अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्होंने धनबाद थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शराब दुकान का पता पूछा, नहीं बताया तो की मारपीट :
हीरापुर भिस्तीपाड़ा निवासी रेलवे के लोको पायलट पंकज कुमार गोमो में ड्यूटी करते हैं. शनिवार की रात गोमो से ड्यूटी कर रात 10 बजे धनबाद उतरे और अपनी बाइक लेने रांगाटांड़ रेल कॉलोनी जा रहे थे. बाइक लेकर लौटने के दौरान तीन युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि शराब कहां बिकती है. जब उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है तो उनके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान पांच-सात युवक और आ गये और मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला सुन कर कुछ लोग पहुंचे तो सभी भाग खड़े हुए. इस दौरान उनलोगों ने उनसे चार हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली. पंकज ने आवेदन में बताया कि रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेची जाती है. यहां अपराधियों का अड्डा है. आये दिन आम लोगों और यात्रियों से लूटपाट की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है