झरिया. बोर्रागढ़ फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें झरिया प्रखंड के 10 विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लीला उपाध्याय ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्देशित ये प्रतियोगिता सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी और अनूठी पहल है. प्रतियोगिता में अंडर-15 (बालक) वर्ग में लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय विजेता एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा वाटर बोर्ड उपविजेता रही, जबकि अंडर-17 (बालक) वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा वाटर बोर्ड विजेता एवं उच्च विद्यालय भौंरा उपविजेता रही. संचालन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील सिंह, खेल प्रशिक्षक उज्ज्वल पाल, अशोक कुमार, प्रणव नंदी, बिपिन पाण्डेय, रामाशंकर लाल, रामजीत मेहता, रतन पाण्डेय, नरेंद्र मंडल, जीतेंद्र वर्णवाल, अंगद पाण्डेय, संजय प्रजापति आदि की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है