18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदना : पिट वाटर के लिए ग्रामीणों ने की ट्रांसपोर्टिंग ठप, प्रदर्शन

जलसंकट के खिलाफ प्रदर्शन

लोदना

. लोदना क्षेत्र वार्ड 47 की तिलायबनी बस्ती, केला धौड़ा, डायमंड तिसरा के करीब दो हजार की आबादी जल संकट से त्राहिमाम है. ग्रामीणों ने पिट वाटर की आपूर्ति, रोजगार व प्रदूषण के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले सोमवार को लोदना क्षेत्र की एनटीएसटी 9 नंबर साइडिंग देवप्रभा कंस्ट्रक्शन ट्रांसपोर्टर की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. ग्रामीण हथियार व डेगची बालटी के साथ पहुंचे थे. ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से नौ नंबर साइडिंग में लगे उत्तर प्रदेश के हरदुआगंज पावर प्लांट की रैक लोडिंग ठप हो गयी. सूचना पाकर प्रबंधक डीके माजी, अभियंता हिमांशु कुमार, तिसरा थानेदार सुमन कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. इस दौरान लोदना क्षेत्र के सयुंक्त सचिव सोहन महतो ने कहा कि 12 जून को पिट वाटर व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया था. लेकिन, परियोजना प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. परियोजना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बस्ती है. परियोजना में जमे पानी को निकाल कर कारी जोडिया में बहाया जा रहा है. वार्ता में सहमति बनी कि मांगों को लेकर मंगलवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम से वार्ता होगी. फिलहाल टैंकर द्वारा मुहल्ले में पानी दिया जायेगा. नौ नंबर साइडिंग से बस्ती में पिट वाटर सप्लाई के लिए सर्वे कराया जायेगा. इस आश्वासन पर छह घंटे के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. मौके पर अखिलेश सिंह, चंद्रमोहन महतो, दिव्यांशु महतो, विजय पाल, मुकेश महतो, गुड्डू साव, मो फिरोज आलम, प्रदीप महतो, लीलावती देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी देवी, केवली देवी, ठंडी देवी, बसनी देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें