पूजा करने तारापीठ गये आजसू नेताओं से लूट, एक को चाकू मार किया घायल

तारापीठ पूजा करने गये आजसू नेताओं व अन्य से हजारों की लूट की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:13 AM

अपराधियों ने कार को भी किया क्षतिग्रस्त, रामपुर हाट पुलिस ने दर्ज किया मामलामधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी से तारापीठ पूजा करने गये पांच युवकों के साथ अपराधियों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये नगदी व सोने की चेन, अंगूठी और तीन मोबाइल लूट लिये. विरोध करने पर खरखरी बस्ती निवासी सह कोलकर्मी गोल्डेन तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया. उससे उसके दाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गयीं. सूचना के बाद बंगाल के रामपुरहाट की पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया. सभी भुक्तभोगी बुधवार की देर शाम घर पहुंचे. घटना मंगलवार की रात एक बजे की बतायी जा रही है.

भुक्तभोगी में मधुबन थाना का चालक भी शामिल

कहा जा रहा है कि खरखरी बस्ती के आजसू बाघमारा प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी, खरखरी कोलियरी कर्मी गोल्डेन तिवारी, मधुबन थाना निजी चालक महावीर बाउरी, आजसू बाघमारा उपाध्यक्ष विकास सरकार और बजरंग रजक चारपहिया से मंगलवार की शाम तारापीठ गये थे. रामपुर हाट से पहले रेलवे क्रॉसिंग के समीप अपराधियों ने मुख्य मार्ग पर पेड़ काट कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. लौटने के क्रम में उक्त स्थल पर इन लोगों के वाहन के रुकते ही आठ-दस अपराधियों ने कार को घेर लिया. फिर दहशत फैलाने के लिए बमबाजी की. कार को भी लाठी-डंडे से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गोल्डन तिवारी घायल हो गये. घटना के बाद भुक्तभोगी किसी तरह रामपुर हाट थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने लूट के दो मोबाइल बरामद कर लिये. एक मोबाइल का ट्रेस नहीं मिल पाया. घटना को लेकर रामपुर हाट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जख्मी गोल्डन तिवारी का इलाज कतरास के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version