Dhanbad News :निरसा थाना अंतर्गत इसीएल मुगमा एरिया की हड़ियाजाम कोलियरी के कुहका गांव स्थित वीटी पंप में शनिवार की देर रात हथियारों से लैस डकैतों ने होमगार्ड, सुरक्षा प्रहरी व इसीएलकर्मियों को बंधक बनाकर दो बंदूक, 20 राउंड गोली व नौ लाख रुपये के केबल समेत अन्य सामग्री लूट ली. हालांकि रविवार की सुबह निकट के जंगल से दोनों बंदूक और देर शाम सभी 20 कारतूस बरामद हो गये. लूट की सूचना पर मुगमा एरिया ऑफिस से लेकर पुलिस-प्रशासन तक खलबली मच गयी. एसटीएफ धनबाद की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. बताते चलें कि अब तक वीटी पंप में एक दर्जन से अधिक बार केबल लूट की घटनाएं घट चुकी हैं. अपराधियों ने एक इसीएलकर्मी पर बमबाजी की थी, जिसकी मौत हो गयी थी.
25-30 की संख्या में थे सशस्त्र अपराधी
: करीब 25-30 सशस्त्र अपराधी वीटी पंप में घुसते ही 500 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का 200 मीटर केबल, तेल व क्वायल लूट लिये. लूटी गयी सभी सामग्रियों की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बतायी जा रही है. घटना शनिवार रात लगभग 1.25 बजे की है. वीटी पंप पर पहरा दे रहे राइफलधारी जिला प्रशासन के होमगार्ड सूरज राय एवं तूफानी राय, कर्मी दुलाल मंडल, कृष्ण सिंह, सरजू यादव व एक अन्य को पकड़ कर डकैतों ने कमरे में बंद कर दिया. चारों के मोबाइल छीन लिये. होमगार्ड के हाथ से बंदूक व गोली लूट ली. इसके बाद लुटेरे ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट कर लगभग 200 मीटर केबल काट लिये. ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर तांबा का क्वायल, तेल व अन्य उपकरण लूटकर भाग गये. रविवार सुबह 6 बजे के आसपास जब होमगार्ड को लेने के लिए गाड़ी पंप पर पहुंची, तो बंधक बने चारों गार्डों को मुक्त कराया और घटना की सूचना सार्वजनिक हुई. मौके पर कोलियरी के अधिकारी पहुंचे और निरसा थाना को सूचना दी. चारों गार्डों से निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने घटना की जानकारी ली.निरसा में हथियार से लैस अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा
निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार चौक में स्थित वर्मा अलंकार ज्वेलर्स के संचालक राजीव वर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की शाम हथियार के बल पर लूट लिया. श्री वर्मा दुकान बंद कर अपने घर बराकर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने मुगमा हीड़बांध बैंक ऑफ़ इंडिया के निकट जबरन उनकी बाइक को रुकवा दिया. फिर पिस्टल सटा कर उनके पास रखा करीब 20-25 हजार रुपये नगद, दुकान, आलमारी व बाइक की चाबी, बैग एवं मोबाइल छीन लिया. हो हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. श्री वर्मा ने अपराधियों के जाने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. आशंका व्यक्त की जा रही है कि निरसा से ही अपराधियों ने उीका रेकी की है. घटना के बाद कांग्रेस नेता शशि भूषण तिवारी सहित अन्य पहुंचे. थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह बातचीत की. क्षेत्र के व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम करने की मांग की.कुमारधुबी बाजार में सब्जी विक्रेता पार जानलेवा हमला
कुमारधुबी बाजार में सब्जी बेच रहे सुनील साव ने मो जनबाज अंसारी व उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है. हमले में उसके चेहरे एवं नाक फट गये हैं. सुनील साव ने बताया कि स्टाफ को लेकर विवाद था, जिसके कारण जनबाज अंसारी दो अन्य साथियों के साथ आकर हमला कर दिया. उसका इरादा मुझे जान का था. लोग अगर बीच बचाव नहीं करते तो मुझे जान से मार देता. जाते-जाते वह बिक्री का सारा पैसा छीन लिया. पीड़ित की शिकायत पर कुमारधुबी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है