Dhanbad News: इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी से खुलेआम हो रही उत्पादित कोयले की लूट
Dhanbad News: निरसा में इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी के 27 नंबर इंक्लाइन से इन दिनों उत्पादित कोयले की जमकर लूट हो रही है.
कोलियरी से कोयला लूट कर ले जाते लोग.
Dhanbad News: निरसा में इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी के 27 नंबर इंक्लाइन से इन दिनों उत्पादित कोयले की जमकर लूट हो रही है. चालू इंक्लाइन के कोल डंप एरिया से रोजाना सैकड़ों महिला-पुरुष कोयला लूट कर ले जाते हैं. इसीएलकर्मी व सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहते हैं. पिछले दिनों कोयला चोरों ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया था. इसके चलते चाहकर भी सुरक्षाकर्मी विरोध नहीं कर पाते हैं. कोयला चोरों द्वारा महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. उसके बाद एक दो बार पेट्रोलिंग टीम पहुंची थी. कोलियरी से महज 100 मीटर की दूरी पर सीआइएसएफ का कैंप है.वरीय अधिकारियों व पुलिस को दी गयी है सूचना : प्रबंधक
इस संबंध में पूछे जाने पर कोलियरी मैनेजर विजय सिंह ने कहा कि खदान से कोयला चोरी की जानकारी वरीय अधिकारियों व पुलिस को दी गयी है.सीआइएसएफ टीम के पहुंचते ही अवैध खनन कर रहे लोगों में मची भगदड़
इसीएल के शीतलपुर सीआइएसएफ की टीम ने अवैध खनन की सूचना पर बुधवार की रात 11:30 बजे निरसा थाना क्षेत्र के भालुकसुंधा व गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. टीम के पहुंचते ही वहां रात में अवैध खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गयी. अवैध खनन स्थल से ट्रैक्टर, बाइक व साइकिल से कोयला लेकर जा रहे लोग आसपास की झाड़ियों में छुप गये. कोयला लदे ट्रैक्टरों को खुदिया नदी व दुधियापानी जंगल में छिपा कर चालक भाग गये. सीआइएसएफ को सूचना मिली थी कि रोजाना की तरह रात में भालोकसुंधा खुदिया नदी किनारे जंगल व गलफरबाड़ी जंगल में अवैध खनन कर कोयला बाइक, साइकिल व ट्रैक्टर से स्थानीय भट्ठों में पहुंचाया जा रहा था. लेकिन टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
राजा कोलियरी के समीप 36 टन अवैध कोयला जब्त
इसीएल बैजना कैंप के सीआइएसएफ जवानों व एरिया सुरक्षा टीम ने बुधवार की देर रात एक बजे निरसा स्थित राजा कोलियरी में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान बोरा में भर कर रखे लगभग 36 टन कोयला जब्त किया गया. गुरुवार को दूसरे दिन कोयला जब्त कर लखीमाता कोलियरी प्रबंधन को सौंपा गया. सीआइएसएफ को सूचना मिली थी कि राजा कोलियरी में काफी संख्या में लोग अवैध खनन कर रहे हैं. छापेमारी में सुरक्षा पदाधिकारी श्रवण झा, विनीत कुमार के अलावा काफी संख्या में सीआइएसएफ जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है