Dhanbad News : बीसीसीएल के भौंरा गैराज में कर्मियों को बंधक बना कर सामग्री की लूट

Dhanbad News : बीसीसीएल के भौंरा गैराज में कर्मियों को बंधक बना कर सामग्री की लूट

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:26 AM

Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा साउथ कोलियरी ऑटो गैराज में मंगलवार की देर रात करीब एक बजे सशस्त्र अपराधियों ने कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर फोरमैन रूम में बंद कर दिया और उनके मोबाइल छीन लिये. शोर मचाने पर कर्मियों को जान से मार देने की धमकी दी. डर से फिटर प्रवीण कुमार राय, अशरफ अंसारी, हेल्पर संजय भुइयां व गणपत महतो चुपचाप रहे. उसके बाद अपराधियों ने ऑटो गैराज के तीन अलमारी व गोदाम के सात ताले तोड़कर उसमें रखे स्प्रिंग पत्ती, टूल्स, भारी वाहन के रिम समेत अन्य स्क्रैप लौह सामग्री लूट लिये. जाते वक्त अपराधियों ने सभी कर्मियों को उनके मोबाइल वापस दे दिये. अपराधियों की संख्या 20-25 थी. बताया कि उस समय वे लोग ऑटो गैराज में कोयला जला कर आग सेंक रहे थे, तभी अपराधी वहां आ धमके और सभी को बंधक बना लिया. अपराधियों के जाने के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना फोरमैन को मोबाइल पर दी. फोरमैन एलएन प्रसाद ने अलसुबह ऑटो गैराज पहुंच कर कर्मियों से घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने भौंरा पीओ बीके पांडेय से घटना की शिकायत कर रात्रि पाली में कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. देर शाम सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ऑटो गैराज पहुंच कर कर्मियों से मामले की जानकारी ली. प्रबंधन ने घटना की शिकायत भौंरा ओपी में की है.

क्या कहते हैं

पीओ

: भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय ने कहा कि अपराधी करीब डेढ़ लाख रुपये के स्क्रैप लौह सामग्री लूट कर ले गये हैं. इसकी शिकायत भौंरा ओपी में की गयी है.

ट्रांसफॉर्मर खोल पार्ट्स ले भागे अपराधी, बिजली गुल, जलापूर्ति बाधित

अलकडीहा क्षेत्र के जीनागोड़ा सेठ कोठी में मंगलवार रात अपराधी बिजली घर में धावा बोल कर वहां लगे 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का तेल बहाकर उसके अंदर से आर्मेचर, क्वायल व केबल काटकर ले भागे. उसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है. इससे जीनागोड़ा सेठकोठी, जयरामपुर, गुड़गुड़िया, आटा चक्की बस्ती सहित लगभग एक हजार की आबादी पानी बिजली को लेकर प्रभावित हो गयी है. इस बाबत अभियंता हिमांशु कुमार ने चोरी की शिकायत अलकडीहा ओपी में की है. कहा है कि ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. ग्रामीणों का कहना है कि शाम छ से सुबह आठ बजे तक बीसीसीएल का कोई भी कर्मचारी बिजली घर में ड्यूटी नहीं करता है. बताते चलें कि पहले भी दो बार बिजली घर में अपराधियों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, फिर भी बीसीसीएल प्रबंधन सतर्क नहीं है. सुबह में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version